#MNN@24X7 दरभंगा सभी अमावस्या एवं पूर्णिमा को होना वाली शास्त्र संवर्धनी परिषद् का आज दिनांक 30.11.2024 मार्गशीर्ष अमावस्या को चतुर्थ आयोजन आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता करने के लिए स्नातकोत्तर व्याकरण विभाग के अध्यक्ष डॉक्टर दयानाथ झा जी उपस्थित रहे,

अपने अपने विषय को प्रस्तुत करने के लिए उपस्थित छात्र छात्राओं ने अद्भुत प्रस्तुति प्रदान की ।
साहित्य विभाग की छात्रा मीनू कुमारी ने काव्य प्रयोजनविचार को प्रस्तुत किया।इसी क्रम में शोधछात्र राजेश कुमार ने पूर्वपक्षव्याप्ति विषय को प्रस्तुत किया। व्याकरण विभागीय छात्र अवधेश कुमार , अङ्कित कुमार ने क्रमशः पाणिनीय सूत्र भूवादयो धातवः तथा पाणिनीयं व्याकरणम् पर शास्त्र विचार प्रस्तुत किया। वेद विभागीय छात्र पद्मनाभ कुमार ने श्रौतयागविचार को यजुर्वेद एवं श्रौतसूत्रों के आधार पर प्रस्तुत किया। सभा में अन्य छात्र भी उपस्थित थे, जयंत कुमार झा ने वैदिक मंगलाचरण किया एवं नीतीश कुमार ने स्वागत प्रस्तुत किया। एवं अन्य छात्र गोविंद कुमार,रजनीश कुमार, एवं राखी कुमारी सभा में उपस्थित रही। यह कार्यक्रम व्याकरण विभागीय सहायक प्राचार्य डॉ यदुवीर स्वरुप शास्त्री के संयोजकत्व में सम्मपन्न हुआ ।अगली शास्त्रविचार परीषत् पूर्णिमा तिथि को माँ श्यामा मन्दिर परिसर में आयोजित होगी।

छात्रों के उत्साहवर्धन हेतु सभी विभाग के आचार्य, डॉ शंभूशरणतिवारी, डॉ धीरज कुमार पांडेय, डॉ. अवधेश कुमार श्रोत्रीय, डॉ सुधीर कुमार, डॉ.संतोष कुमार, डॉ माया कुमारी आदि उपस्थित रहे।