निरीक्षण के साथ किया पौधरोपण
दरभंगा।
#MNN@24X7 दरभंगा कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत महाविद्यालय के कुलपति प्रो लक्ष्मीनिवास पाण्डेय ने शनिवार को ब्रज भूषण संस्कृत महाविद्यालय,खरखुरा का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने महाविद्यालयीय समस्त क्रियाकलापों का गहन अवलोकन करते हुए उपशास्त्री से आचार्य तक की कक्षाओं को भी देखा। साथ ही उनके द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया गया। मौके पर महाविद्यालय के सभागार में छात्रों के साथ संवाद करते हुए उन्होंने संस्कृत में वार्तालाप करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही कहा कि संस्कृत भाषा पूर्व में व्यावहारिक भाषा रही है जिसके प्रमाण हमारे संस्कृत साहित्यादि ग्रंथ हैं।इसलिए आज भी संस्कृत में अध्ययन-अध्यापन के साथ-साथ संस्कृत में वाग़्व्यवहार अत्यावश्यक है, तभी हमारी भारतीय ज्ञान-परम्परा पुष्पित पल्लवित हो सकेगी।
उक्त जानकारी देते हुए पीआरओ निशिकान्त ने बताया कि कार्यक्रम में सभी कक्षाओं से छात्रों ने स्तोत्रपाठ, मंत्रपाठ,सूत्रपाठ, सस्वर श्लोक गायन, यौगिक अभ्यासादि कार्यक्रम प्रस्तुत किए।छात्रों की प्रस्तुतियों, उनकी प्रवीणता और महाविद्यालय की प्रशासनिक एवं शैक्षणिक व्यवस्था से कुलपति अभिभूत थे। कुलपति ने सभी से अपील भी की कि संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार महाविद्यालय परिसर से बाहर समाज के बीच जाकर भी करें। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डा.जितेन्द्र कुमार ने उनके आगमन, आशीर्वचन और दिशा निर्देशों के लिए कुलपति के प्रति हार्दिक आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ अंबुज त्रिवेदी एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ रामकेश्वर तिवारी ने किया। समवेत रूप से राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। कार्यक्रम में डॉ सुनील कुमार, डॉ हेमवती नंदन पनेरू, डॉ बालाजी कुमार शतपथी, डॉ विदुषी आमेटा, सुशील कुमार तिवारी की उपस्थिति रही। उपेन्द्र कुमार मिश्र का कार्यक्रम में सहयोग प्रशंसनीय रहा।