#MNN@24X7 समस्तीपुर, भाकपा माले के पूर्व जिला कमिटी सदस्य धर्मपुर निवासी का० अंजाम अहमद की असामयिक निधन पर भाकपा-माले द्वारा शहर के मालगोदाम चौक स्थित जिला कार्यालय में बुधवार को दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि के बाद उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
मौके पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता भाकपा माले जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। संचालन जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य अनील चौधरी, जयंत कुमार, सुनील कुमार, लोकेश राज, रौशन कुमार समेत सुरेंद्र सिंह, सोने लाल पासवान, टिंकू यादव, कुंदन यादव, आरवाईए के मुकेश कुमार गुप्ता, तनंज्य प्रकाश, आइसा राज्य अध्यक्ष प्रिती कुमारी, दीपक यदुवंशी, राजू झा, जीतेंद्र सहनी, नीतीश राणा, विशाल कुमार, गौतम कुमार, मो० फ़ैज़ आदि ने श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए का० अंजाम अहमद के कृतित्व पर प्रकाश डाला।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में भाकपा-माले जिला सचिव उमेश कुमार ने कहा कि आज जब नीतीश सरकार वेंटीलेटर पर पड़ी है। सरकार का इकबाल खत्म हो गया है। पुलिस- अधिकारी मनमानीपन पर उतर आये हैं। लोगों का जनाधिकार का हनन किया जा रहा है। केंद्र की फासीवादी नरेंद्र मोदी सरकार लोकतंत्र एवं संविधान पर हमला कर रही है। चोर दरवाजे से मनुस्मृति को संविधान बनाने की साज़िश कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वय के खिलाफ जनवादी आंदोलन चल रहा है। ऐसी स्थिति में का० अंजाम अहमद का हमारे बीच से जाना हमारे लिए अपूर्णीय क्षति है। का० अंजार अहमद के अधूरे कार्यों को पूरा करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगा।