#MNN@24X7 दरभंगा बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा किसान सलाहकार स्वर्गीय अजय कुमार राय के हत्यारे को गिरफ्तार करने के मांगों को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के समक्ष आक्रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया।
स्वर्गीय अजय कुमार राय किसान सलाहकार जो दरभंगा सदर प्रखंड, शिशो पश्चिमीपंचायत में कार्यरत थे स्वर्गीय राय कंसी ग्राम के वासी थे तथा तत्काल गेहुमी में किराए के आवास में रहते थे उन्हें दिनांक 11.1.2025 को संध्या 8:00 बजे मोबाइल फोन पर किसी व्यक्ति द्वारा बुलाया गया तत्पश्चात उनके द्वारा बच्चों को बताया गया की 10 मिनट में वापस आ रहा हूं परंतु वह वापस नहीं पहुंचे। उनकी लाश बेनीवाद क्षेत्र के अंतर्गत पाया गया उनके जेब से प्राप्त आधार कार्ड के आधार पर बेनीबाद थाना पुलिस द्वारा सूचना दिया गया परिवार के सदस्यों के द्वारा बेनीवाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है दरभंगा जिला किसान सलाहकार संघ दरभंगा ने मांग संलेख देकर वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा से मांग किया है कि इस घटना की शीघ्र जांच कर कर हत्यारे दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायालय स्पीडली ट्रायल कर फांसी देने की कार्रवाई की जाए। प्रदर्शन पोलो मैदान से प्रस्थान कर आयुक्त कार्यालय, व्यवहार न्यायालय, समहरनालय लहेरियासराय टावर पर भ्रमण कर वरीय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय समक्ष पहुंचा जहां पुलिस बल के साथ उपस्थित आरक्षी उपाधीक्षक मांग संलेख प्राप्त किया तथा जांच कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
प्रदर्शन का नेतृत्व बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला मंत्री फूल कुमार झा पूर्व जिला अध्यक्ष फकीरा पासवान ने किया। इस अवसर पर जिला किसान सलाहकार संघ अध्यक्ष शीतल प्रसाद शाह की अध्यक्षता में रैली हुआ जिसमें जिला सचिव दुर्गा शंकर झा ने सारी घटनाओं को विस्तार से रखा।
इस प्रदर्शन में दरभंगा जिला के सभी प्रखंड से आए किसान सलाहकार साथी शंभू नाथ झा,आदित्य नाथ मिश्र, पवन कुमार महतो, सुबोध कुमार सुरेश पासवान, महेश कुमार, पशुपति कुमर राजू, जगदिला कुमारी, प्रियंका कुमारी, अनिता कुमारी , विंध्यवासिनी कुमारी, राधा कृष्ण यादव,सुनील यादव,विजय शंकर पासवान, विमल कुमार झा, सुनील कुमार, अशोक पासवान, गिरजानंद प्रसाद, सुनील कुमार मधुकर, सुबोध पासवान, अरुण कुमार, महेश कुमार, वरुण प्रसाद इत्यादि शामिल हुए।