कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत 7074 अभ्यर्थियों ने कराया निबंधन।
#MNN24X7 दरभंगा, 03 सितम्बर, विकसित बिहार के सात निश्चय के तहत “आर्थिक हल युवाओं को बल” के अंतर्गत बिहार के युवाओं के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र, दरभंगा द्वारा संचालित राज्य सरकार की अभूतपूर्व योजना कुशल युवा कार्यक्रम योजना (KYP), बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना (BSCC) एवं मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना (SHA) के प्रगति को लेकर शिक्षा भवन के सभागार में जिला शिक्षा पदाधिकरी,दरभंगा के अध्यक्षता में बैठक आहुत किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उक्त बैठक में कुशल युवा कार्यक्रम की प्रगति को लेकर जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी +2 विद्यालयों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया कि अपने प्रखण्ड के 11 वीं में नामांकित अभ्यर्थियों को कुशल युवा कार्यक्रम योजना का जानकारी देते हुए निबंधन कराना सुनिश्चित करें।
उल्लेखनीय है कि अब तक कुशल युवा कार्यक्रम योजना अंतर्गत निबंधित प्रखण्डवार प्रगति प्रतिवेदन इस प्रकार है जिनमें शामिल है-अलीनगर प्रखंड में लाभार्थियों की संख्या 200, बहादुरपुर में 690, बहेड़ी में 494, बेनीपुर एवं बेनीपुर नगर परिषद में 894, बिरौल में 376, दरभंगा एवं दरभंगा नगर निगम में 766, घनश्यामपुर में 253, गौड़ाबौराम में 406, हनुमाननगर में 281, हायाघाट में 319, जाले में 698, केवटी में 586, किरतपुर में 124,कुशेश्वरस्थान में 230, कुशेश्वरस्थान पूर्वी में 107, मनीगाछी में 255, सिंहवाड़ा में 245 एवं तारडीह में 150 कुल 7074 है।
प्रबंधक, सहायक प्रबंधक जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र (DRCC) दरभंगा विकास कुमार, राजा दास, ब्रह्म प्रकाश एवं राजेश कुमार रंजन द्वारा बैठक जानकारी देते हुए बताया गया कि मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना का लाभ 12वीं पास युवक/युवतियों, जिनका उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच हो तथा जो किन्हीं कारणवश आगे की पढ़ाई नहीं कर रहे हो और रोजगार की तलाश में हो।
बिहार सरकार उन्हें प्रत्येक माह एक हजार रुपये अधिकतम 24 माह तक सहायता राशि का लाभ देती है। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के जरिये राज्य सरकार द्वारा उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले युवक युवतियों को क्रमशः 04 प्रतिशत एवं 01 प्रतिशत साधारण ब्याज की दर से अधिकतम 04 लाख शिक्षा ऋण उपलब्ध कराया जाता है।
उक्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए डीआरसीसी केन्द्र से निःशुल्क आवेदन किया जा सकता है।
उक्त बैठक में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (माध्यमिक), प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, DRCC, जिला कौशल प्रबंधक, एवं जिले के सभी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
प्रबंधक द्वारा बताया गया कि इस योजना की विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय के निम्न नम्बर पर सम्पर्क किया जा सकता है:-कार्यालय नं0- 06272-247018, 06872-247043 मोबाइल नं0- 9709344449, 8340147210।