#MNN24X7 दरभंगा, कृषि विज्ञान केंद्र विद्यालय, दरभंगा परिसर में भारत के पाँचवें प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR), नई दिल्ली परिसर से किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक डॉ. मंगी लाल जाट के स्वागत संबोधन से हुई। कार्यक्रम में दरभंगा जिले के विभिन्न पंचायतों से आए सैकड़ों किसानों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस अवसर पर केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने “विकसित कृषि: जी राम जी” कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इससे देश के किसानों और मजदूरों को किस प्रकार लाभ मिलेगा। वहीं, केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भगीरथ चौधरी ने नए कानून “विकसित भारत – जी राम जी” पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह योजना पूर्व में मनरेगा के नाम से जानी जाती थी, जिसमें मजदूरों को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलता था, जबकि नए विधेयक के तहत अब 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस योजना की निगरानी कंप्यूटर प्रणाली से की जाएगी, जिससे मजदूरों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।
कार्यक्रम के दौरान कृषि विज्ञान केंद्र के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर ने किसानों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं—जैसे मखाना क्षेत्र विस्तार, पीएम कृषि धन-धान्य योजना एवं इससे जुड़ी अन्य परियोजनाओं—के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस मौके पर डॉ. प्रदीप कुमार विश्वकर्मा (उद्यान वैज्ञानिक), डॉ. पूजा कुमारी (गृह वैज्ञानिक), डॉ. चंदन कुमार (प्रक्षेत्र प्रबंधक) तथा डॉ. पूजा कुमारी (वरीय शोधकर्ता) ने भी किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक एवं योजनाओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
किसान सम्मान दिवस का यह आयोजन किसानों के बीच जागरूकता बढ़ाने और उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के रूप में देखा गया।
