#MNN24X7 दरभंगा आज कृषि विज्ञान केन्द्र जाले में माननीय शहरी विकास एवं आवास मंत्री डॉ. जीवेश कुमार ने किसानों को तिलहन की वैज्ञानिक खेती को बढ़ावा देकर आय बढ़ाने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र जाले के अध्यक्ष डॉ. दिव्यांशु शेखर एवं समस्त वैज्ञानिकों की सराहना की।

मंत्री महोदय ने केवीके को समय पर समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण कार्यक्रम के तहत होने वाले सरसों की बीज एवं आवश्यक इनपुट जैसे कि सल्फर, बोरोन, खरपतवारनाशी की दवा पेंडिमेथैलीन, फफूंदनशी कार्बेंडाजिम एवं मनकोजेब, कीटनाशी दवा इमिडाकलोरपिड जाले प्रखंड के 6 गांवों मस्सा, अहियारी गॉट, अहियारी, बेलवारा, कमतौल एवं भमरपुरा के 200 किसानों को उपलब्ध कराने हेतु सराहना की ।

डॉ. दिव्यांशु ने कृषकों को इसके उपयोग की जानकारी देते हुए बताया कि समय पर खेती करने से सरसों की उपज अच्छी होती है। डॉ. दिव्यांशु ने बताया कि समूह अग्रिम पंक्ति प्रत्यक्षण के तहत् सरसों की बीज एवं अन्य इनपुट 10 गांवों को जल्द ही प्रदान किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बी ए यू सबौर के सहायक प्राध्यापक एवं पूर्व वैज्ञानिक केवीके जाले के डॉ. गौतम कुणाल, कार्यक्रम के नोडल अधिकारी ई. निधि कुमारी, गृह वैज्ञानिक डॉ. पूजा कुमारी, वरीय शोधकर्ता डॉ. पूजा एवं मौके पर जनप्रतिनिधि जाले के धीरेन्द्र जी, प्रगतिशील किसान राघवेंद्र जी एवं 300 किसान मौजूद थे।