#MNN@24X7 दरभंगा, कटिहार से कॉंग्रेस के सांसद तारिक अवनर का दरभंगा एयरपोर्ट कॉंग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। अनवर सीतामढ़ी के किसी कार्यक्रम में जाने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम का असर बिहार के चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है। हालांकि उन्होंने माना कि दिल्ली में कॉंग्रेस का संगठन काफी कमजोर है। दिल्ली चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं ने थोड़ा देर से अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया जिस कारण दिल्ली चुनाव का परिणाम अच्छा नहीं आया।
उन्होंने बिहार विधानसभा 2025 के चुनाव में गठबंधन के मामले पर कहा कि यह केंद्रीय नेतृत्व को तय करना है कि चुनाव गठबंधन में लड़ना है यह अकेले बिहार विधानसभा का 2025 का चुनाव लड़ना है। अभी इस मसले पर कोई बातचीत नहीं हुई इसके लिए अभी काफी समय है।
उन्होंने कहा देखिए हमलोग लोकसभा का चुनाव साथ मिलकर लड़े थे इस लिए हमारे ख्याल से पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव भी साथ मिलकर महागठबंधन में ही चुनाव लड़ेगी।
दिल्ली और बिहार विधानसभा चुनाव पर कहा कि बिहार में हमारे आज भी 19 विधायक है और हमारा संगठन है इस बिहार का तुलना दिल्ली से नही करना चाहिए। आने वाले विधानसभा चुनाव हमारी पार्टी और गठबंधन बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी।बिहार के कार्यकर्ताओं से उन्होंने अपील किया समय काफी कम रह गया है काँग्रेसजन जोश और मेहनत के साथ चुनाव की तैयारी में जुट जाएं परिणाम अच्छे आएंगे।