#MNN@24X7 दरभंगा, 21 फरवरी, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर आगामी 08 मार्च 2024 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक क्लेम केश के निपटारे के लिए क्लेम केश से जुड़े अधिवक्ताओं के साथ विशेष उत्पाद न्यायाधीश द्वितीय रविशंकर कुमार ने समीक्षात्मक बैठक किया।
जिला सह अपर सत्र न्यायाधीश कुमार ने अधिवक्ताओं से कहा कि निष्पादन योग्य दावा वादों के बीमा कंपनियों से बात कर मुकदमे को समाप्त कराने का प्रयास करें।
उन्होंने पक्षकारों के बीच प्रि काउंसलिंग कराने पर जोर देते हुए कहा कि इससे दोनों पक्षों में सुलह समझौता होने का शत प्रतिशत उम्मीद होता है।
राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए अपने स्तर से पूर्ण प्रयास करें।
बैठक में क्लेम केस में दावाकर्ताओं एवं बीमा कंपनियों की ओर से न्यायालय में पैरवी करने वाले अधिवक्तागण मौजूद थे।