#MNN@24X7 बिहार समस्तीपुर जिला के सिंघिया प्रखंड अंतर्गत पनसल्ला ग्राम निवासी रामजातन सदा के 25 वर्ष के पुत्र की मृत्यु अद्द्या हॉस्पिटल अल्लपट्टी दरभंगा में ब्रेन सर्जरी उपरांत मृत्यु हो गया जिसमें करीब 3:30 लाख का बिल था लेकिन रामजतन सदा बहुत ही गरीब और असहाय परिवार से था किसी भी तरह ग्रामीणों के द्वारा चंदा करके किसी भी तरह ₹35000 का बंदोबस्त किया।

लेकिन अस्पताल के द्वारा पूरी पैसे की डिमांड की जा रही थी जैसे ही गरीब दलित की मसीहा वीरेंद्र कुमार पासवान उर्फ गुरु जी कुछ सूचना मिली वैसे ही डॉक्टर राजेश राम,अधिवक्ता सुरेंद्र कुमार पासवान, अधिवक्ता अरविंद कुमार राम के साथ अस्पताल पहुंचकर अस्पताल के संचालक विजय कुमार से बात करके पूरा पैसा माफ करवा दिया वही एंबुलेंस वाले को ₹3000 देकर मृतक के अंतिम संस्कार करने के लिए सिंघिया भेजा गया है। ऐसे कार्य में सहयोग करने के लिए अस्पताल संचालक विजय कुमार,छात्र राजद ज़िला अध्यक्ष राकेश कुमार राय,ज़िला परिषद बबलू सहनी ने आभार व्यक्त किया।