#MNN24X7 दरभंगा, 22 दिसम्बर, दरभंगा जिला अंतर्गत गौड़ाबौराम प्रखंड कार्यालय के तत्वावधान में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन मंगलवार,23 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा।यह मेला खेल मैदान,खोड़ा गाछी, बिरौल में आयोजित होगा।
जीविका के माध्यम से दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) के अंतर्गत आयोजित इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवा-युवतियाँ भाग लेकर विभिन्न रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
मेले में युवाओं का पंजीकरण किया जाएगा तथा चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति प्रक्रिया के अगले चरण के लिए आगे बढ़ाया जाएगा। कई कंपनियों द्वारा योग्य अभ्यर्थियों को ऑन द स्पॉट नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए जाएंगे।
इस रोजगार मेले में सिक्योरिटी सेक्टर से हॉप केयर, सेल्स क्षेत्र से नवभारत फर्टिलाइजर, एलएनजे कंपनी, बीमा क्षेत्र से एल.आई.सी., आमधनी, आगा खान फाउंडेशन सहित दर्जनों प्रतिष्ठित कंपनियाँ भाग लेंगी। इसके साथ ही जिला ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) भी मेले में उपस्थित रहकर युवाओं को स्वरोजगार से संबंधित प्रशिक्षण एवं पंजीकरण की सुविधा प्रदान करेगा।
जीविका की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ.ऋचा गार्गी ने बताई कि रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार, स्वरोजगार एवं रोजगारपरक प्रशिक्षण के अवसरों को समझने का एक सशक्त मंच है।
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत संचालित प्रशिक्षण संस्थानों में युवाओं के लिए निःशुल्क आवास, भोजन एवं प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध है।
इस अवसर पर डीपीएम ने सभी युवाओं से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस रोजगार सह मार्गदर्शन मेले में भाग लेकर उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाएँ।
संचार प्रबंधक राजा सागर ने कहा अधिक से अधिक युवाओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कौशल रथ के माध्यम से गांव-गांव जाकर रोजगार मेले की जानकारी दी जा रही है। इसके अतिरिक्त जीविका के सामुदायिक संगठनों की बैठकों में चर्चा कर जीविका दीदियों के माध्यम से गाँव-गाँव सूचना पहुँचाई गई है।
जनप्रतिनिधियों के सहयोग से भी युवाओं को इस मेले के प्रति जागरूक किया गया है।
