बीडीओ- आरओ से हुई वार्ता
लघु उद्यमि योजना का पोर्टल खुलवाने के लिए 2मार्च को पटना चले गरीब – अभिषेक कुमार
नीतीश-मोदी की डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार का बोलबाला -नहीं हो रहा गरीबों का काम – हरि पासवान।
आर्थिक सर्वे से सामने आए अतिगरीबों को दो लाख सहायता राशि की गारंटी करे नीतीश सरकार-बिनोद सिंह।
#MNN@24X7 बहादुरपुर 17 फरवरी,
भाकपा(माले )व अखिल भारतीय खेत ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस )के संयुक्त वैनर से वास-आवास, आय प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना में गरीबों को जोड़ने में घुसखोरी बंद करने, राशन कार्ड – जॉबकार्ड बनाने आदि लंबित मांगों को लेकर बहादुरपुर प्रखंड-अंचल मुख्यालय पर ग्रामीण गरीबों का आक्रोश पूर्ण प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन का नेतृत्व भाकपा(माले) प्रखंड सचिव बिनोद सिंह, खेग्रामस सचिव हरि पासवान, मो जमालुद्दीन, किसान नेता प्रवीण यादव, परमेस्वर पासवान कर रहे थे। वही पांच सदस्यीय रामलाल सहनी, अनरूद पासवान,हरिशचंद्र पासवान,लालबाबू लाल देव, रामलाल पासवान, की अध्यक्षता में आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले ) के राज्य कमिटी सदस्य अभिषेक कुमार ने कहा कि नीतीश-मोदी की डबल इंजन की सरकार गरीब विरोधी बुल्डोजर राज में तब्दील हो चुकी हैं. गरीबों की योजनाओं में लूट मची हैं, अफसर बेलगाम हैं. सभी गरीबों को मिलकर संघर्ष तेज करना होगा.लघु उद्यमी योजना का पोर्टल खुलवाने के लिए बदलो बिहार महाजुटान में 2मार्च को पटना चलने का आह्वान किया.
भाकपा (माले ) प्रखंड सचिव बिनोद सिंह ने कहा कि बिहार में जमीन सर्वे के नाम पर हजारों गरीबों को आहर, वर्षों से मालिकाना जमीन पर वसे गरीबों को उजाड़ने की साजिश चल रहा है दरभंगा जिला में हत्या बलात्कार दबंग का मनोबल चरम पर है प्रखंड के विभिन्न पंचायत में आवास सूची में नाम जोड़ने, जॉबकार्ड, राशनकार्ड बनाने के नाम पर अवैध उगाही चरम पर है और नीतीश सरकार मूकदर्शक बनी हुई है इसके खिलाफ माले का संघर्ष आगे बढ़ रहा है। आगे उन्होंने कहा कि आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट बिहार का बहुत हीं भयानक चित्र दिखाता है, बिहार में करीब 95 लाख परिवार महाग़रीब है, जो 6 हजार से भी कम मासिक आय पर जीवित है, एक कमरे का फुस या कच्चे मकान में जीवन वसर करने को मजबूर है। वहीं श्री सिंह ने बताया कि आर्थिक रूप से सामने आए दो हजार से ज्यादा अतिगरीबों ने लघु उद्यमी सहायता योजना में एक मुस्त 2 लाख सहायता के लिए आवेदन दिया वही पांच हजार से ज्यादा गरीब भूमिहीनों ने वास-आवास का आवेदन आंदोलन के माध्यम से आया है जिसे प्रखंड प्रशासक को दिया गया है जो महीनों से लंबित है। भाकपा(माले) जिला कमिटी सदस्य बहादुरपुर खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष हरि पासवान ने कहा महीनों लंबित आवेदन का15 दिन में निपटारा नही किया जाता है तो गाँव के गरीब को गोलबंद कर बङा आंदोलन किया जायेगा महिला नेत्री सबरी देवी, लक्ष्मी देवी, रेणु देवी, ऊषा देवी, बचनी देवी, अमित पासवान, हरिश्चन्द्र पासवान, संगीता देवी, हेमंती देवी, लच्छो महतो मोहम्द शमशेर आदि ने सम्बोधित किया। प्रदर्शन कारियों की बीडीओ -आरओ- एम-ओ से वार्ता हुई उसके बाद धरना समाप्त हुआ.