#MNN@24X7 4 मार्च, बदलो सरकार बचाओ बिहार आंदोलन के तहत चलाए जा रहे घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन आज दूसरे दिन भी जारी रहा बड़ी संख्या में सीपीआई (एम) समर्थक प्रखंड अंचल कार्यालय पर उपस्थित रहे।
ललन यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पार्टी बहादुरपुर लोकल सचिव गणेश महतो ने कहा की कपछाही गांव के शेष बचे 6 अग्नि पीड़ितों को अभिलंब सरकारी सहायता देने, सरकारी घोषणा अनुसार जमीन, रोजगार, आवास, जॉब कार्ड, राशन, ₹3000 मासिक पेंशन देने, 65 प्रतिशत आरक्षण देने, आरक्षण को नवमी सूची में शामिल करने के लिए एवं आवास योजना, नरेगा योजना, शौचालय निर्माण, जल नल योजना, दाखिल खारिज परिमार्जन में हो रहे भ्रष्टाचार बंद करने की मांग को लेकर सीपीआई (एम) बहादुरपुर प्रखंड कमेटी की ओर से बहादुरपुर प्रखंड अंचल कार्यालय नरेगा कार्यालय पर चलाए जा रहे अनिश्चितकालीन घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन को प्रखंड अंचल अधिकारी नजरअंदाज कर रहे हैं। प्रशासन अगर समान जनक समझौता नहीं करते हैं तो कल से दोनों कार्यालय में तालाबंदी किया जाएगा
उन्होंने कहा कि गरीबहितेषी योजनाओं में भयंकर अनियमितता भ्रष्टाचार है वर्षों से गरीब जमीन पर बसे हुए हैं उन्हें पर्चा देने में आनाकानी किया जा रहा है जॉब कार्ड के नाम लूट मचा हुआ है मनरेगा कार्यालय लूट का अड्डा बना हुआ है। उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड में चलाए गए सभी मनरेगा योजना की जांच एवं कपछाही के अग्निपरित 6 परिवार को अभिलंब सहायता राशि देने की मांग की।
सभा को नीरज कुमार राम प्रीत राम राम वृक्ष माझी रामप्रसाद मुखिया राम नारायण राम राजा पासवान रामचंद्र पासवान आदि ने संबोधित किया।