#MNN@24X7 दरभंगा, “चार लोग क्या कहेंगे!” नुक्कड़ नाटक द्वारा जो संवाद प्रेषित किया गया उससे दरभंगा मेडिकल कॉलेज की प्राचार्या डॉ अलका झा इतनी प्रभावित हुई उन्होंने लिटरेरी सोसायटी के लिए एक विशेष धन्यवाद समारोह का आयोजन किया। समारोह में नुक्कड़ नाटक के प्रतिभागियों और लिटरेरी सोसायटी के सदस्यों के साथ डॉक्टर पूनम कुमारी एवं डॉक्टर श्याम किशोर ठाकुर भी सम्मिलित हुए।
डॉक्टर अलका झा ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां कॉलेज में नियमित रूप से आयोजित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह अपने विद्यार्थी जीवन में कोकैरिकुलर एक्टिविटीज में सक्रिय रूप से भाग लेती थी और उन्हें अच्छा लगा कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज में भी लिटरेरी एक्टिविटीज जारी है। उन्होंने कहा कि मैं स्वयं इन गतिविधियों में आपके साथ शामिल होउंगी और आपका सहयोग करूंगी।
उन्होंने डॉक्टर श्याम किशोर ठाकुर और डॉक्टर डॉक्टर पूनम कुमारी को इन गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए धन्यवाद दिया।
डॉ श्याम किशोर ठाकुर ने कहा कि डॉ ओम प्रकाश ने कला और साहित्यिक गतिविधियों को वर्षों पहले कैंपस में स्थापित किया था और अभी पुष्पित और पल्लवित हो रहा है।
डॉ पूनम मिश्रा ने शताब्दी समारोह को अविस्मरणीय बनाने के लिए सबों का धन्यवाद किया।