रिपोर्ट: विशेष संवाददाता
#MNN24X7 दरभंगा सकतपुर थाना क्षेत्र की नदियामी पंचायत के बड़कीगाछी टोला निवासी शिवकुमार झा पिछले 22 वर्षों से रोजगार की तलाश में अपने परिवार सहित छत्तीसगढ़ के रायपुर में रह रहे हैं। उनका इकलौता बेटा भवेश कुमार झा, जो रायगढ़ के एक स्टील प्लांट में ऑपरेटर के रूप में कार्यरत था, पिछले 34 महीनों से लापता है।
परिवार और स्थानीय लोगों के अनुसार, भवेश 20 फरवरी 2023 को रायपुर से रायगढ़ होते हुए विशाखापट्नम गया था 22 फरवरी को उसने अपनी मां फूल देवी से फोन पर बात की और कुछ पैसे भी मंगवाए थे।इसके बाद 26 फरवरी 2023 को एक अंजान नंबर से पिता को मैसेज मिला —
> “पापा, मैं 2-3 दिनों में वापस आ रहा हूं।”
लेकिन उसके बाद से भवेश का फोन नंबर बंद हो गया और वह आज तक वापस नहीं लौटा।

चिंतित पिता शिवकुमार झा ने 10 मार्च 2023 को रायगढ़ के पूंजीपथरा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।हालांकि, लगभग 34 माह बीत जाने के बाद भी न तो कोई ठोस जांच हुई और न ही बेटे का कोई पता चल सका।
भवेश के माता-पिता अब छत्तीसगढ़, ओडिशा, आंध्रप्रदेश, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दिल्ली तक बेटे की खोज में भटक चुके हैं। माँ फूल देवी का रो-रोकर बुरा हाल है, जबकि पिता अब भी आस लगाए हुए हैं कि एक दिन उनका बेटा सकुशल लौट आएगा।
गांव और परिवार के लोग प्रशासन से अपील कर रहे हैं कि भवेश झा की गुमशुदगी की निष्पक्ष जांच कर परिवार को न्याय दिलाया जाए।
