#MNN24X7 दरभंगा।, लोक आस्था और सूर्य उपासना के महापर्व छठ का तीसरा दिन सोमवार को श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न घाटों पर व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर सूर्य देव और छठ मैया की पूजा-अर्चना की।

सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं की आवाजाही शुरू हो गई थी। नगर निगम और स्थानीय प्रशासन द्वारा घाटों की सफाई, रोशनी और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की गई थी। संध्या समय छठ गीतों और भजनों की मधुर ध्वनि के बीच महिलाएं जल में खड़ी होकर सूर्यदेव को अर्घ्य अर्पित करती दिखीं।

दरभंगा के प्रमुख घाटों — गंगासागर, दिग्घी और हराही पोखर — पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। अनेक स्थानों पर स्थानीय कलाकारों द्वारा भक्ति गीतों की प्रस्तुति से भक्तिमय बन गया।

चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व मंगलवार को उषा अर्घ्य के साथ संपन्न होगा। इस अवसर पर व्रती महिलाएं उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर परिवार की सुख-समृद्धि, संतान की रक्षा और लंबी आयु की कामना करेंगी। इसके बाद प्रसाद ग्रहण कर व्रत का पारण किया जाएगा।

वैदिक पंचांग के अनुसार, मंगलवार को सूर्योदय का समय विभिन्न शहरों में कुछ मिनटों का अंतर लिए रहेगा।छठ पर्व की अनुशासन, स्वच्छता और आस्था से भरी परंपरा ने दरभंगा सहित पूरे मिथिला क्षेत्र को आध्यात्मिकता और लोकभक्ति के रंग में रंग दिया है।