BPSC परीक्षा रद्द नहीं करना नीतीश सरकार के हठधर्मिता का परिचय – आइसा।

नई शिक्षा नीति पर 19 जनवरी को होगा संगोष्ठी – प्रिंस।

देशभर के युवा नेता का दरभंगा में होगा जुटान,25-26 जनवरी को इंकलाबी नौजवान सभा(आरवाईए) का राष्ट्रीय परिषद की बैठक – संदीप

#MNN@24X7 बहादुरपुर 12 जनवरी, आइसा – RYA बहादुरपुर प्रखंड स्तरीय बैठक बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण में प्रखंड सचिव सोनू कुमार की संचालन तथा प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सदस्यता अभियान व स्कूल कॉलेज में लाचार व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा किया गया।

बैठक को संबोधित करते हुए RYA राज्य सह सचिव संदीप कुमार चौधरी ने हाल में हुए बीपीएससी छात्र आंदोलन की चर्चा करते हुए कहा कि आज 25 दिनों से लगातार ठंड की कहर में आंदोलनरत है लेकिन भाजपा -जदयू की सरकार आज हठधर्मिता की परिचय दे रही है। आज ऐसे दौर में हम छात्र – नौजवानों को एकजुट होकर बीपीएससी छात्र के समर्थन में उतरते हुए उनके आवाज़ों को बुलंद करना होगा। उन्होंने बैठक के हवाले से सरकार बीपीएससी की परीक्षा को पुन कराने की मांग की है।

वही उन्होंने बताया कि आर वाई ए परिषद की बैठक 25-26 जनवरी को दरभंगा में आयोजित है। जिसे सफल बनाने की अपील की।

वही आइसा राज्य कार्यकारणी सदस्य प्रिंस राज ने कहा कि मोदी – नीतीश की सरकार आज दलित गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने के लिए शिक्षा को निजीकरण की ओर धकेल रही है। आज बिना देश की जनता से राय लिए देश के ऊपर नई शिक्षा नीति को थोप दिया गया है। जिसके खिलाफ हम छात्र – नौजवानों को एकजुट होकर स्कूल और कॉलेजों में अभियान चलाना होगा।

आगे आइसा नेता प्रिंस ने कहा कि नई शिक्षा नीति को विस्तार से समझने के लिए 19 जनवरी को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को भाग लेने को अपील की।

वही भाकपा(माले) प्रखंड सचिव विनोद कुमार सिंह ने कहा कि आइसा और आर वाई ए को बहादुरपुर प्रखंड में और विस्तार देने की जरूरत हैं। उच्च विद्यालयों में सदस्यता अभियान चलते हुए बड़े पैमाने पर सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड सम्मेलन का आयोजन करने की आवश्यकता पर बल दिया।

बैठक में सुभाष कुमार, शिवम कुमार, गोपाल कुमार, सुधांशु कुमार, बिट्टू कुमार, अंकित कुमार, रितेश कुमार, सन्नी कुमार, विकाश झा, अमरजीत पासवान, मनीष कुमार, राहुल कुमार, सुनील कुमार सहित कई लोग शामिल थे।