#MNN24X7 दरभंगा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा जनवरी 2026 सत्र के लिए सभी कार्यक्रमों में ऑनलाइन एवं दूरस्थ शिक्षा माध्यम (ओडीएल) में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2026 है।
इच्छुक अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट पर जाकर समर्थ पोर्टल ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से अपने इच्छित कार्यक्रम/ पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते हैं। अभ्यर्थी आवेदन से पूर्व इग्नू द्वारा निर्गत विवरणिका (प्रोस्पेक्टस) डाउनलोड कर पाठ्यक्रम,अध्ययन केंद्र अवधि एवं विभिन्न संघटकों के विषय में सुनिश्चित हो लें। आवेदन से पूर्व अपार आईडी (APAR ID) तथा DEB ID तैयार रखें।
जिन अभ्यर्थियों को जुलाई 2025 के सत्र में प्रवेश न मिल सका हो, उनके लिए समय तथा श्रम बचाकर इस प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालय से डिग्री अर्जित करने का यह सुनहरा अवसर है।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा के अंतर्गत उत्तर बिहार के 10 जिले सम्मिलित हैं, प्रत्येक जिले में कम से कम एक अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है, विद्यार्थी अपनी सुविधा अनुसार नामांकन हेतु समीपवर्ती अध्ययन केंद्र का चयन कर सकते हैं। इग्नू में प्रवेश हेतु दरभंगा क्षेत्रीय केंद्र के अंतर्गत बीए, बीएससी, बीकॉम, एमए, एमएससी, एमकाम, बीलिब. बीसीए, एमसीए, एमबीए सहित 327 डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट के पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।
इग्नू का सेल्फ लर्निंग मटेरियल गुणवत्तापूर्ण है जिसे देश के विभिन्न विद्वानों के द्वारा तैयार किया गया है। हर दो पेज के बाद अभ्यास के लिए प्रश्न दिए जाते हैं ताकि पता चले कि विद्यार्थी को पाठ समझ में आया या नहीं । हर पठन सामग्री पर विद्यार्थियों, एकेडमिक काउंसलर ब आम लोगों से फीडबैक लेने की व्यवस्था है।
इग्नू में अध्ययनरत विद्यार्थी हेतु देश में कहीं भी आने जाने पर उसका अध्ययन बाधित नहीं होता तथा वह देश के किसी भी हिस्से में परीक्षा में सम्मिलित हो सकता है।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों हेतु स्नातक पाठ्यक्रम जैसे बीए, बीएससी एवं बीकॉम में 50% शुल्क के साथ नामांकन की सुविधा इग्नू द्वारा प्रदान की जाती है।
अभ्यर्थी पंजीकरण के समय अनिवार्य रूप से अपने ही ईमेल और मोबाइल नंबर का प्रयोग करें, जिससे भविष्य में उन्हें सभी सूचनाएं आसानी से मिल सकें। आनलाइन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा), डेबिट कार्ड (मास्टर/वीज़ा/रुपे), नेट बैंकिंग के द्वारा किया जा सकता है। प्रवेश के संबंध में अधिक जानकारी हेतु इग्नू की वेबसाइट अथवा क्षेत्रीय केंद्र दरभंगा या विभिन्न जनपदों में स्थापित अध्ययन केन्द्रों पर संपर्क किया जा सकता है।
