पूर्व DG आरके मिश्रा ने कहा – मेरी केवल राजनीतिक लड़ाई नहीं बल्कि मिथिला के आत्मसम्मान और बाहरी गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष है*
#MNN24X7 दरभंगा, जन सुराज पार्टी के वरिष्ठ नेता व दरभंगा विधानसभा सीट से उम्मीदवार पूर्व DG आरके मिश्रा ने आज पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित किया। उन्होंने प्रेस वार्ता में प्रशासन की निष्क्रियता पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के दौरान लोगों को अपने अधिकार का प्रयोग करने के दिन 6 नवंबर को भाजपा समर्थित असामाजिक तत्वों द्वारा हसन चौक पर उनके साथ बदसलूकी की गई। इस मामले में अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। इस घटना की शिकायत नगर थाना में दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा अभी तक दोषियों के विरुद्ध कोई निर्णायक कदम नहीं उठाया गया।
उन्होंने कहा कि यह केवल एक राजनीतिक लड़ाई नहीं, बल्कि मिथिला के आत्मसम्मान और बाहरी गुंडागर्दी के खिलाफ संघर्ष है। हम अन्याय के खिलाफ झुकने वाले नहीं हैं। प्रशासन की निष्क्रियता के विरोध में कल 11 नवंबर 2025 से दरभंगा टॉवर चौक स्थित गांधी मूर्ति के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे। उन्होंने सभी जन सुराज कार्यकर्ताओं और दरभंगा के नागरिकों से इस लोकतांत्रिक आंदोलन में शामिल होने की भी अपील की है।
