#MNN24X7 दरभंगा केवटी. रामनवमी पर बजरंग दल के प्रखंड संयोजक कृष्णा कुमार के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गयी. बाइक शोभा यात्रा हनुमाननगर श्रद्धा नाथ महादेव मंदिर से निकल कर खिरमा, मोहम्मदपुर होते अहिल्या स्थान गयी वहां अहिल्या माता एवं श्रीरामचन्द्र जी सीतामाता एंव लक्ष्मण जी का पूजा अर्चना किया. राम, सीता, लक्ष्मण,एवं हनुमान जी की झांकी भी निकाली गयी. जय श्री राम के जयघोष से पूरा वातावरण गुंजायमान हो उठा. शोभा यात्रा का आगमन केवटी विधायक मुरारी मोहन झा एंव भाजपा केवटी पश्चिम मंडल अध्यक्ष निर्भय कुमार उर्फ टुन्ना जीने किया. इसके पहले हनुमाननगर शिव मंदिर पर ध्वज सौंपकर सबको तिलक लगाकर एंव पुष्प वर्षा कर विदा किया गया. राम की भूमिका मे
विभाग पदाधिकारी सह संयोजक राष्ट्रवादी अविनाश सिंह एंव प्रखंड अध्यक्ष अदित कुमारभी मौजूद थे इस दौरान युवा अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे. स्थानीय पुलिस प्रशासन शांति पूर्ण शोभा यात्रा सम्पन्न कराने में मुस्तैद दिखाई।