#MNN24X7 दरभंगा, बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के मद्देनज़र आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार द्वारा प्रेक्षागृह स्थित सामग्री कोषांग में चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निशांत कुमार एसडीसीको को निर्देश दिया कि निर्वाचन संबंधी सभी तैयारियाँ एवं सामग्री के संकलन, वर्गीकरण तथा सुरक्षित भंडारण के कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएँ।

उन्होंने कार्य की गुणवत्ता एवं पारदर्शिता पर विशेष बल देते हुए कहा कि सभी प्रक्रियाएँ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप संपन्न होनी चाहिए।

इस अवसर पर सामग्री कोषांग प्रभारी निशांत कुमार, उपनिदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद सहित अन्य वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि निर्वाचन की दृष्टि से सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित एवं ससमय सुनिश्चित की जाएँ ताकि मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके।