#MNN24X7 दरभंगा, 14 मई प्रधान जिला गयीएवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने मंडल कारा दरभंगा का निरीक्षण किया।

उन्होंने कारा में संसिमित बंदियों से मिलकर उनके स्वास्थ्य व रहन सहन की जानकारी ली। कारा परिसर एवं सभी वार्डो की साफ सफाई के अलावा पीने के पानी की सविधाओं का जायजा लिया।

रसोई में भोजन की गुणवत्ता एवं चिकित्सालय में उपलब्ध दवाओं को देखा।

सचिव ने कारा स्थित जेल लीगल एड क्लिनिक में प्रतिनियुक्त जेल विजिटिंग अधिवक्ता एवं पारा विधिक स्वयंसेवकों को निर्देश देते हुए कहा कि बंदियों को निःशुल्क विधिक सेवा की जानकारी के अलावा नालसा के विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दिया जाये ताकि जब वे जेल से छूटने के बाद अपने समाज में जायें तो जरुरतमंदों की सहायता कर सके।

मौके पर असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस अंकुर प्रिया,कारा अधीक्षक स्नेहलता,कारा उपाधीक्षक नारायण हिमांशु, सहायक अधीक्षक सुमित कुमार व फरहत परवीन आदि मौजूद थे।