#MNN24X7 दरभंगा, 08 अप्रैल, स्थापना उप समाहर्त्ता, दरभंगा द्वारा सूचना निर्गत करते हुए कहा है कि जिला स्तर पर निर्मित कार्यपालक सहायक के पैनल में प्रतिक्षारत अभ्यर्थी एवं विभिन्न कार्यालयों से नियोजनमुक्त/वापस किये गये कार्यपालक सहायकों के दक्षता परीक्षा हेतु अभ्यर्थियों का प्रारंभिक पंजीकरण जिला द्वारा कर लिया गया है।
उन्होंने कहा कि अभ्यर्थियों को दक्षता में सम्मिलित होने हेतु अभ्यर्थी द्वारा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाईटी के Website-http://bpsm.bihar.gov.in पर दिये गये लिंक/पोर्टल पर जाकर रि-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करना आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि रि-रजिस्ट्रेशन हेतु लिंक/पोर्टल 06 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक एक्टिव रहेगा, रि-रजिस्ट्रेशन हेतु अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल/ई-मेल पर लॉगिन आई.डी एवं पासवर्ड उपलब्ध करा दिया गया है।
उन्होंने कहा कि जिन अभ्यर्थियों को उनके मोबाईल/ई-मेल पर लॉगिन आई.डी एवं पासवर्ड उपलब्ध नहीं हुआ, वैसे अभ्यर्थी लॉगिन आई.डी एवं पासवर्ड प्राप्त नहीं होने अथवा प्रारंभिक पंजीकरण में किये गये प्रविष्टि में किसी प्रकार के सुधार हेतु अभ्यर्थी जिला स्थापना शाखा, दरभंगा/जिला आई.टी.कोषांग, दरभंगा से सम्पर्क कर रेजिस्ट्रेशन प्रक्रिया हेतु नामित पदाधिकारी के लॉगिन आई.डी के माध्यम से उसे सुधार करा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि सुधार करने के उपरान्त अगले दिन रि-रेजिस्ट्रेशन हेतु उनके मोबाईल/ई-मेल पर लॉगिन आई.डी एवं पासवर्ड उपलब्ध हो जायेगा, इस कार्य हेतु लिंक/पोर्टल 06 अप्रैल 2023 से 16 अप्रैल 2023 तक एक्टिव रहेगा।
उन्होंने कहा कि रि-रेजिस्ट्रेशन में अभ्यर्थियो को पोर्टल पर लॉगिन करने के उपरान्त “Update Your Details” पर क्लिक करके Correspondence Address, Qualification, Category claim (यदि लागू हो) इत्यादि को भरना है तथा संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना होगा।
उन्होंने कहा कि तत्पश्चात दक्षता परीक्षा हेतु बेल्ट्रॉन द्वारा निर्धारित शुल्क रूपये 1,000/- का ऑनलाइन भुगतान किया जाना है, भुगतान के पश्चात ही रि-रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होगी एवं अभ्यर्थी दक्षता परीक्षा में सम्मिलित होने के पात्र होंगे।