#MNN@24X7 दरभंगा, 28 नवम्बर, श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार पटना के तत्वावधान में विश्वविद्यालय नियोजन सूचना मार्गदर्शन केन्द्र, दरभंगा के माध्यम से दिनांक-29 नवम्बर 2024 को विश्वविद्यालय नियोजन सूचना एवं मार्गदर्शन केन्द्र, दरभंगा (LNMU, Darbhanga CAMPUS) दरभंगा के कार्यालय परिसर में MRF EMPLOYABILITY BRIDGE द्वारा 11:00 बजे पूर्वाहन से 4:00 बजे अपराहन् तक जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

इसमें कुल 50 पदों पर नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 12th Pass and above उत्तीर्ण अभ्यर्थीयों की बहाली की जाएगी। जिसके लिए अभ्यर्थीयों की उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। कम्पनी द्वारा अभ्यर्थीयों को 19,500 से 20,500/- रूपये सहित अन्य भत्ते प्रतिमाह दिया जाएगा।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थीयों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इसलिए आप सभी वांछित अभ्यर्थीयों को सूचित किया जाता है। कि इस जॉब कैम्प में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावे। जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अभ्यर्थीयों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है। इकच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Portal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से व इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते है। साथ ही साथ वांछित अभ्यर्थीयों को इस जॉब कैम्प में भाग लेने हेतु अपना बायो-डाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, रंगीन फोटो आधार कार्ड, पैन कार्ड एवं अन्य प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ अवश्य लाएगें।

जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।।