#MNN@24X7 दरभंगा, 3 मार्च, कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय की स्नातकोत्तर इकाई राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में “टीबी मुक्त भारत अभियान” विषय पर एक विचारगोष्ठी का आयोजन किया गया।

इस संगोष्ठी की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के व्याकरण एवं साहित्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. दयानाथ झा ने की। कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. साधना शर्मा (कार्यक्रम पदाधिकारी, स्नातकोत्तर इकाई) थीं।कार्यक्रम में मुख्य वक्ता प्रो. दिलीप कुमार झा ने स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा, “संतुलित आहार और संयमित जीवन शैली से टीबी जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। गुड़ खाने से टीबी नहीं होता।

विशेष वक्ता डॉ. कुणाल कुमार झा (ज्योतिष विभागाध्यक्ष) ने ज्योतिषीय दृष्टिकोण से टीबी रोग पर चर्चा करते हुए कहा, “चंद्र ग्रह का संबंध श्वसन तंत्र से होता है, जिससे यह रोग जुड़ा हुआ माना जाता है।मुख्यातिथि डॉ. सुधीर कुमार झा (राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक) ने एड्स और टीबी के परस्पर संबंध को रेखांकित करते हुए कहा, “टीबी एड्स रोग के संवाहकों में प्रमुख है “।

उन्होंने कहा कि टीबी से रोगप्रतिरोधक क्षमता में कमी आती है तथा इससे ग्रसित रोगी विभिन्न बीमारियों के जाल में फसते जाते हैं ।उन्होंने बताया कि टीबी मुक्त अभियान के लिए जागरूकता एवं नियमित उपचार अत्यंत आवश्यक है।डॉ अवधेश कुमार श्रोत्रिय ने कहा कि इस रोग से बचाव के लिए सतर्कता आवश्यक है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रो. दयानाथ झा ने अपने विशिष्ट अंदाज में कहा, “कोरूक, कोरूक, कोरूक। सोअरूक!” उनके इस कथन ने उपस्थित जनसमूह को रोगों से बचाव और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।इस अवसर पर डॉ. माया, डॉ.रामनिहोरा रॉय, डॉ.संतोष पासवान, डॉ.सुधीर कुमार, सहित अनेक शिक्षकों, शोधार्थियों और विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

उपस्थित छात्र-छात्राओं में नीलम, उमाशंकर यादव, कुंदन झा, विश्वामोहन झा, रोहित, पद्मनाभ आदि ने भी टीबी उन्मूलन के विषय में अपने सुझाव रखे।संयोजिका डॉ.साधना शर्मा ने कहा कि पोषण अच्छा रखना अत्यन्त आवश्यक है। तथा सभी अतिथियों, वक्ताओं और प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया।

पी.आर.ओ निशिकांत सिंह ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया एवं कहा “माय भारत विकसित भारत” राष्ट्रीय यूथ पार्लियामेंट -2025 में शिक्षकों एवं युवाओं की प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु आज एक ऑनलाइन प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. साधना शर्मा ने शिक्षकों को माय भारत पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी। इस सत्र में दरभंगा एवं मधुबनी जिले के सभी शिक्षक सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान पंजीकरण से संबंधित आवश्यकताओं एवं प्रक्रिया पर चर्चा की तथा अपने प्रश्न भी रखे। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) कार्यक्रम समन्वयक डॉ.सुधीर कुमार झा ने की।

उन्होंने शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह पहल युवाओं को लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम शिक्षकों को सशक्त बनाने एवं छात्रों को यूथ पार्लियामेंट में भाग लेने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। आगामी दिनों में इस संबंध में और भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।