सुरक्षा गार्ड एवं ट्रॉली मैन की सम्मान और सुरक्षा के लिए आंदोलन होगा तेज – योगेंद्र राम।

#MNN@24X7 दरभंगा, डीएमसीएच में कार्यरत सुरक्षा गार्ड एवं ट्रॉली मैन की एक बैठक महासंघ गोपगुट के पूर्व जिला सचिव सह सम्मानित नेता योगेंद्र राम की अध्यक्षता में डीएमसीएच परिसर में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए योगेंद्र राम ने कहा कि डीएमसीएच की सुरक्षा में लगे गार्ड खुद असुरक्षित है न कोई सम्मान है और न कोई सुरक्षा फिर भी ईमानदारी से सभी लोग कार्य में लगे हुए है वहीं ट्रॉली मैन जो पीड़ित मरीज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक स्थानांतरण करने में सहयोग करते है उनकी भी स्थिति कुछ वैसी ही है।इन दोनों तबके के स्वास्थ्य वॉरियर के लिए आंदोलन तेज किया जायेगा।बैठक में उपस्थित सुरक्षा गार्ड और ट्रॉली मैन ने भाकपा(माले) और मजदूर यूनियन ऐक्टू से जुड़ने का फैसला लिया साथ ही 2 मार्च को महाजुटान ने भी जाने का फैसला लिया गया।

बैठक में संजय कुमार,सतीश महतो, उमेश राम, धीरज राम, अमर कुमार, अविनाश कुमार, जितेंद्र राम, मनीष कुमार, प्रदीप कुमार, सरोज कुमार, कन्हैया राम, राम कुमार साह सहित दर्जनों लोग शामिल थे।