डीएमसी का छात्रावास कर्मी भूखा है, मुख्यमंत्री का संवाद यात्रा धोखा है – ऐक्टु।
#MNN@24X7 दरभंगा 8 दिसम्बर. आज डीएमसी कॉलेज के सैकड़ो दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी की बैठक कर्मचारी के नेता शिवजी कामत के अध्यक्षता में हुआ जिसमें छटनी और आउटसोर्स के खिलाफ नितीश सरकार के प्रति छात्रावास कर्मियों में काफी आक्रोश देखा गया, कर्मी आर पार के लड़ाई के मूड में है।
आज के बैठक को सम्बोधित करते हुए ऐक्टु के जिला सचिव उमेश प्रसाद साह ने कहा बिहार में डबल इंजन की नीतीश सरकार केंद्र के तर्ज पर बिहार के तमाम तरह के कामगारों को बगैर भुगतान के बेगार बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं नितीश सरकार को महिला समेत सभी तरह के कामगारों को भुगतान देने के लिए पैसा नहीं है लेकिन महिला संवाद के नाम पर 226 करोड़ रुपये का बजट बनाया गया है। बिहार के मजदूर वर्ग नितीश सरकार के इस संवाद कार्यकर्म का पुरजोर विरोध करेगा डीएमसी के क्षात्रावास कर्मी भी अपने रोजगार की सुरक्षा के लिए सड़कों पर उतरने को तैयार है हम सरकार के इस मजदूर विरोधी नीति लिए कहना चाहते हैं कि वर्षों से र्कार्यरत इन कर्मियों के रोटी रोजगार से खेलवाड़ मत करिये।
आज के बैठक को पूर्व वरिष्ठ कर्मचारी नेता योगेंद्र राम ने कहा इस लड़ाई को बिभिन्न स्तर पर लड़ा जाएगा, बैठक को महासंघ गोपगुट के शिक्षक नेता विनोद भारती, क्षत्रावास कर्मी के दर्जनों कर्मचारी ने अपने वात को रखा और आंदोलन करने का निर्णय लिया आज के बैठक में दर्जनों कर्मी ने भाग लिया।