#MNN24X7 दरभंगा 23 जुलाई जिलाधिकारी दरभंगा कौशल कुमार के द्वारा आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से डॉ.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान विकास शिविर में प्राप्त आवेदनों को निष्पादन के लिए समीक्षा बैठक संबंधित पदाधिकारी के साथ की।

समीक्षा के क्रम में डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत राशन कार्ड निर्माण हेतु प्राप्त आवेदन पत्रों बहेड़ी, हायाघाट,बहादुरपुर अलीनगर, गौड़ाबौराम का निष्पादन कम रहा है, जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, एमओ को दिया।

विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्र में नामांकन हेतु जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ आईसीडीएस से समन्वय कर अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी बेनीपुर को नामांकन करने का निर्देश दिया।

जन्म एवं मृत्यु से संबंधित प्रमाण पत्र के लिए सभी संबंधित प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देश दिया गया की पंचायत सचिव से प्रमाण पत्र निर्गत कराना सुनिश्चित करेंगे।

आधार कार्ड निर्माण के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी जिनमें बिरौल,हायाघाट ,जाले ,किरतपुर कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी, मनी गाछी एवं तारडीह का शतप्रतिशत रहा,जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को धन्यवाद दिया। साथ ही शेष प्रखंड विकास पदाधिकारी को आधार कार्ड के लिए आए आवेदन को जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।

उन्होंने डीआरडीए निदेशक को कहा जहां शतप्रतिशत आधार कार्ड नहीं बना है, वहां सीएससी सेंटर संस्थापित करने का निर्देश दिया।

कुशल युवा प्रोग्राम,कौशल विकास कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता का योजना हेतु प्राप्त आवेदन का निष्पादन दर 90 प्रतिशत रहा, जिलाधिकारी ने डीआरसीसी के प्रबंधक को शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया।

आयुष्मान कार्ड निर्माण के लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने लॉगिन से सूची निकाल कर प्रखंड के स्वास्थ्य प्रबंधक को देकर आशा एवं अन्य कार्मिक के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे।

बैठक में ई-श्रम कार्ड का निष्पादन संतोषजनक पाया गया, परंतु किरतपुर, केवटी,हनुमाननगर गौड़ाबौराम,बहादुरपुर अलीनगर आदि प्रखंड हेतु श्रम अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि शतप्रतिशत श्रम कार्ड बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिलाधिकारी ने राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, औपचारिक शिक्षा के लिए विद्यालय में दाखिला, आंगनबाड़ी,जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड निर्माण,कुशल युवा प्रोग्राम/ कौशल विकास कार्यक्रम,मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना,ई-श्रम कार्ड, आयुष्मान भारत कार्ड, स्वास्थ्य कार्ड हेल्थ,प्रधानमंत्री आवास योजना ,वास भूमि, सामाजिक सुरक्षा योजना, बुनियाद केंद्र से संबंधित योजनाएं,हर घर नल जल योजना,मुख्यमंत्री ग्रामीण पक्की गली नाली निश्चय योजना, मनरेगा जॉब कार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना,बिजली कनेक्शन, जीविका समूह,ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण लोहिया अभियान सभी बिंदुओं पर विस्तृत से चर्चा किया।

बैठक में जिला कल्याण अधिकारी ,जिला अल्पसंख्यक पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, श्रम अधीक्षक संबंधित प्राधिकारी गण उपस्थित थे।