#MNN@24X7 दरभंगा, पूरा मामला दरभंगा जिला के बेता अंतर्गत स्थित दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की है जहां कल अर्थात 26 दिसंबर को 3 दिन का नवजात शिशु की चोरी होने की घटना सामने आई , जैसे ही चोरी की घटना बेता ओपी प्रभारी प्रियंका कुमारी को मिली , थाना प्रभारी प्रियंका कुमारी दलबल के साथ जांच में जुट गई और सूचना का संकलन करते हुए एपीएम थाना अंतर्गत सिधौली गांव निवासी रुखसाना खातून को चोरी किए हुए बच्चे के साथ बरामद की रात में ही और तीन दिन के नवजात शिशु को उनकी मां रंजू देवी को सौंप दी।
नवजात शिशु की मौसी के कथन अनुसार एक नया नंबर से उन्हें फोन आने लगा और बताया गया कि वह डॉक्टर बोल रही हैं बच्चा का जांच और इलाज करवाने के लिए शिशु वार्ड में आए और कई बार बुलाया गया पर डॉक्टर नहीं मिली, इसी क्रम में जब वह लगभग 6:30 बजे के शाम शिशु वार्ड की तरफ से गैनिक वार्ड की तरफ लौट रही थी तो दैनिक वार्ड के कैंपस में ही एक महिला जिससे वह तीन-चार दिन से जान रही थी वह महिला रुखसाना खातून भी इलाज करवाती थी , उस महिला रुखसाना खातून को बच्चे देकर शौचालय के लिए गई जब वह वापस लौटी तो रुखसाना खातून बच्चा के साथ लापता थी, छानबीन करने के बाद जब बच्चा और महिला नहीं मिली तो बेता थाना को सूचना दी गई, उसके उपरांत बेता ओपी रात में ही सिधौली गांव में छापेमारी कर बच्चा को सुरक्षित बरामद करते हुए महिला को गिरफ्तार कर ली औरअग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।