सांसद की पहल ने दिखाया रंग, दरभंगा आकाशवाणी केंद्र रहेगा बरकरार।
—- —- –
#MNN@24X7 दरभंगा,
मिथिला की हृदयस्थली दरभंगा में अवस्थित आकाशवाणी केन्द्र को यथावत रखने एवं मैथिली भाषा का केन्द्र घोषित कर इसके अस्तित्व को बनाए रखने के संदर्भ में दरभंगा सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डा गोपाल जी ठाकुर ने लोकसभा में नियम 377 के तहत् प्रभावी ढंग से अपनी बातें रखी जिसपर मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने सांसद डा ठाकुर को आश्वस्त करते हुए कहा है कि दरभंगा आकाशवाणी केंद्र का अस्तित्व और स्थिति पूर्व की तरह यथावत बनी रहेगी जिसका लिए प्रसार भारती के अध्यक्ष नवीन कुमार सहगल को इस संदर्भ में उचित पहल करने का निर्देश दिया गया है।

सांसद डा ठाकुर ने संसद में अधिनियम 377 के तहत दरभंगा आकाशवाणी कि महत्ता को रेखांकित करते हुए कहा कि मिथिला की साढ़े आठ करोड़ मैथिली भाषियों की आत्मा आकाशवाणी केन्द्र दरभंंगा में बसती है। यह केन्द्र वर्ष 1976 से अब तक मैथिली भाषा के विकास,मिथिला संस्कृति का संरक्षण, मैथिली गीत-संगीत का संवर्धन करती आ रही है। इसलिए इसकी प्रशासनिक व्यवस्था आकाशवाणी केंद्र पटना के अधीन करना कही से भी न्यायोचित नहीं होगा।

सांसद डा ठाकुर ने इस संदर्भ में लोकसभा में अपने पहल और प्रयासों की जानकारी देते हुए कहा कि इस मुद्दे पर11 दिसंबर 2024 को केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव तथा 12 दिसम्बर 2024 को प्रसार भारती के अध्यक्ष नवीन सहगल से भेंटकर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा था तथा अपने संसदीय दायित्व का निर्वहन करते हुए आज फिर संसद के कानून 377 के तहत अपनी बातें रखी हैं जिस पर सूचना प्रसारण मंत्री ने प्रसार भारती के अध्यक्ष को दरभंगा आकाशवाणी केंद्र को पूर्व की स्थिति यथावत रखने के लिए आवश्यक पहल शुरू करने का निर्देश दिया है।

सांसद डा ठाकुर ने भौगोलिक दृष्टि से दरभंगा आकाशवाणी को मैथिली भाषा का केंद्र बनाने के पीछे अपने कारणों का उल्लेख करते हुए कहा कि आकाशवाणी दरभंंगा केंद्र के प्रसारण क्षेत्र के अंतर्गत दरभंंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, सीतामढ़ी,शिवहर और बेगूसराय जिला समाहित है।

मैथिली भाषा भारतीय संविधान की अष्टम अनुसूची में सम्मिलित एक संवैधानिक भाषा है।
मैथिली भाषा भारतीय लोक सेवा आयोग एवं विभिन्न राज्यों के लोकसेवा आयोग की परीक्षा के सिलेबस में भी शामिल है।

विगत दिनों संविधान दिवस के अवसर पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार ने भारतीय संविधान को माँ सीता की भाषा मैथिली भाषा में अनुवादित कर इसका विमोचन किया है साथ ही माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के लोकप्रिय कार्यक्रम “मन की बात” आकाशवाणी केन्द्र दरभंंगा से ही मैथिली भाषा में प्रसारित की जाती है। अतः साढ़े आठ करोड़ मैथिली भाषियों की भावना का सम्मान करते हुए आकाशवाणी केन्द्र दरभंंगा को मैथिली भाषा का केन्द्र घोषित करते हुए इसके अस्तित्व को बनाए रखना आवश्यक है।