#MNN@24X7 दरभंगा, आज सुबह से ही पप्पू यादव के समर्थक सड़कों पर बस लगाकर टायर जलाकर यातायात को बुरी तरह बाधित कर दिया,पप्पू समर्थक अपने नेता सांसद पप्पू यादव के पूर्व से आवाहन 70वां बीपीएससी रिएग्जाम करने के लिए बिहार बंद के अनुसार सड़कों पर उतर गए,
पप्पू वादी समर्थक सड़कों पर उतरकर पूरी तरह चक्का जाम कर दिया बिहार सरकार के खिलाफ लगातार नारा लगाते रहे और छात्रों से आवाहन करते रहे की अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सड़क से सदन तक घरों से बाहर निकले वरना पार्टी-पार्टी करते हुए सिर्फ छात्रों का इस्तेमाल भीड़ लगने के लिए किया जाएगा अपने हक की लड़ाई के लिए सरकार को जगाने के लिए सड़क पर उतरना ही होगा, सदन के लिए अकेला सांसद पप्पू यादव ही काफी है लेकिन उनका साथ देने के लिए छात्रों एवं आम लोगों को सड़क पर उतरना होगा,ताकि राज्य और केंद्र सरकार दोनों को छात्रों किसान मजदूर एवं आम जन के रूप में मजबूत विपक्ष सड़क पर नजर आए!
लगभग 3 घंटे तक पप्पू वादी समर्थको ने खान चौक, म्यूजियम गुमती चौक, बाघमोर को जाम करके रखा इसकी वजह से सारे शहर में यातायात बुरी तरह बाधित हो गई, जाम की ब्यावर स्थिति को देखते हुए यातायात पुलिस एवं लेहेरिया सराय थाना प्रभारी के साथ समय दर्जनों पुलिसकर्मी खान चौक पहुंचे, जहां पुलिसकर्मियों के साथ बंद समर्थकों का नोक झोंक भी हुआ,पप्पू वादी समर्थक जोरदार नारेबाजी करते रहे।
काफी देर के मान मनौअल के बाद आम जनता की परेशानी को देखते हुए पप्पू वादी समर्थकों को समझा बूझकर सड़क से बांस-बाला एवं जलते हुए टायर को बूझकर यातायात बहाल किया, इस अवसर पर पार्षद पप्पू सरदार ने कहा कि कोई भी एग्जाम ऐसा नहीं है जिसमें पेपर लिक नहीं होता है मगर सरकार इस पर अंकुश लगाने में नाकामयाब है,
छात्र नेता हुसैन खान सोनू ने कहा कि जब एक सेंटर का एग्जाम आप कैंसिल कर सकते हैं 70वां बीपीएससी का सारा एग्जाम दोबारा क्यों नहीं हो सकता साफ जाहिर है सरकार का मनसा साफ नहीं है वह गरीब छात्रों के जीवन से खिलवाड़ कर रही है, वरिष्ठ नेता चुनमुन यादव,पुतुल बिहार,चंद्रकांत सिंह, एडवोकेट सुनील कुमार,नौशाद अहमद, नफीस खान,आसिफ हसनैन,इस्माइल अख्तर,मो० काशिफ इकबाल, कादर खान,मो० साहिल,मो० मुस्ताक,आमिर हसनैन,मो० जैद, छात्र नेता दीपक झा,मोहम्मद तौसीफ,धीरेंद्र महतो,शक्ति सिंह,विशाल खड़गा,मिन्नतुल्लाह अंसारी, मो० परवेज, सुरेंद्र यादव, तौफीक खान मासूम,फैज खान, महिला नेत्री विभा भारती,पिंटू खान इत्यादि मौजूद थे!