वर्षों बाद इस बार आमलोगों के लिए भंडारा शुरु होने से सब लोगों में हर्ष।
#MNN@24X7 दरभंगा, जैसे- जैसे मां श्यामा नामधुन नवाह यज्ञ के दिन बीतते जा रहे हैं, वैसे-वैसे मंदिर परिसर श्यामा भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। विशेष रूप से आज श्यामा मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ संध्या काल में उमड़ पड़ी, जिस कारण आयोजकों को हर क्षेत्र में विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। प्रसाद वितरण, भंडारा आयोजन, सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण आदि को ध्यान में रखते हुए हर तरह की व्यवस्था को विशेष रूप से चुस्त-दुरुस्त की गई। मंदिर परिसर में आयोजित भंडारा में संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति ने भी किया प्रसाद ग्रहण किया। आज माँ के दरबार में सुबह से ही भक्तों का काफी संख्या में आना शुरु हो गया जो संध्या 4- 5 बजे के बाद अपने उच्चतम स्तर तक पहुंच गया। लगता है कि जय श्यामा माय नामधुन से पूरा दरभंगा शहर गुंजायमान हो रहा।
वहीं भंडारा दाताओं को मां श्यामा मंदिर न्यास समिति की ओर से न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा, उपाध्यक्ष प्रो जयशंकर झा तथा प्रभारी सह- सचिव मधुबाला सिन्हा ने माँ श्यामा के आशीर्वाद स्वरूप चुनरी एवं माँ श्यामा संदेश स्मारिका भेंट की। उपस्थित सभी लोगों ने दुबारा से आम व खास का भेद मिटाकर भंडारा शुरू करने हेतु अध्यक्ष सहित पूरे न्यास समिति के सदस्यों के प्रति आभार जताया। व्यवस्था को बनाने में पुलिस बल के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और नवाह संचालन समिति से जुड़े सभी सदस्य काफी सक्रिय रहें। माँ श्यामा संदेश स्मारिका के कार्यकारी संपादक डॉ अमलेन्दु शेखर पाठक ने कहा कि विज्ञापन रहित स्मारिका को सभी लोग पसंद कर रहे हैं, जिसका मूल्य इस बार घटाकर मात्र 20 रुपये ही रखा गया है।
न्यास समिति के अध्यक्ष प्रो एस एम झा ने भंडारा- प्रसाद की उच्च गुणवत्ता बनाए रखना पर विशेष जोर देते हुए भंडारा प्रभारियों को आवश्यक निर्देश दिया। नया के संयोजक प्रो जयशंकर झा ने भंडारा में कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों के शामिल होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया।
वहीं न्यास समिति के उपाध्यक्ष कमलाकांत झा ने जिला प्रशासन एवं आयोजकों के बीच समन्वय स्थापित कर भक्तों की भीड़ को नियंत्रित करने में विशेष योगदान किया। प्रभारी सह-सचिव मधुबाला सिन्हा ने विशेष रूप से महिला भक्तों की मां के दर्शन, पूजा, परिक्रमा एवं प्रसाद प्राप्ति आदि में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देते हुए इस ओर कार्यकर्ताओं को विशेष सक्रिय रखा।