#MNN@24X7 दरभंगा जिला के जाले थाना अंतर्गत उत्तर मनमा रेलवे ट्रैक पर दिनांक – 17.02.25 को अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा मो० इबरान नदाफ पे० अमजद नदाफ 2. चाँद नदाफ पे० आलिम नदाफ दोनों सा० गंगटी थाना पुपरी जिला सीतामढ़ी का हत्या कर मनमा रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया था।

उक्त घटना में प्राथमिकी दर्ज कर वरीय पुलिस अधीक्षक दरभंगा के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जाले थाना के पुलिस DIU की टीम के सहयोग से अनुसन्धान प्रारंभ किया गया | तथा आसूचना संकलन प्रारंभ किया गया |

अनुसंधान के क्रम में छापामारी कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त अभिषेक कुमार सिंह उर्फ आयूश कुमार सिंह उर्फ आशु उम्र 25 वर्ष पे० सरोज सिंह सा०-बसंतपुर थाना-बाजपट्टी 2. सुनील कुमार उम्र-25 वर्ष पे० नागेन्द्र मुखिया सा०- महमदपुर थाना बाजपट्टी दिनों जिला सीतामढ़ी को चंदौना कॉलेज के पास से एक मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
घटना का कारण के संबंध में बताया गया कि
ग्राम आबापुर जिला सीतामढ़ी में पकराए हुए अभियुक्त के द्वारा मोटरसाइकिल लूटने के नियत से कहा सुनी होने पर हत्या कर मनमा रेलवे ट्रैक पर फेक दिया गया था।
बरामदगी :-
1. मृतक का जला हुआ दो बेल्ट का बकलश
2. घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल
3. घटना में प्रयुक्त 2 मोबाइल