#MNN@24X7 दरभंगा सहायक पुलिस अधीक्षक सह थानाध्यक्ष बहादुरपुर थाना के नेतृत्व में अंचलाधिकारी बहादुरपुर के साथ ग्राम तारालाही में अरविंद कुमार, पिता प्रमोद नारायण लाल दास के घर की कुर्की जब्ती की गई।

अभियुक्त के विरुद्ध कुर्की माननीय न्यायालय एसीजेएम 06 दरभंगा के द्वारा वाद संख्या CRI 570/2015 धारा 138 NI act में निर्गत किया गया था।