#MNN@24X7 दरभंगा, पिछले डेढ़ महीने से चल रहे दरभंगा जिला फुटबॉल संघ द्वारा आयोजित दरभंगा फुटबॉल लीग में संघ द्वारा आज नागेंद्र झा मैदान में राजा बहादुर विशेश्वर फुटबॉल टीम रामबाग, दरभंगा को जिला के बेहतर टीम से सम्मानित किया गया।

कल समापन समारोह के दौरान यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, ग़र्री, दरभंगा तथा राजा बहादुर विशेश्वर सिंह टीम रामबाग, दरभंगा के बीच मैत्री फुटबॉल मैच खेला गया जिसमें राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब ने गर्री के टीम को 1:0 से पराजित कर दिया। आज समापन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि दरभंगा जिला फुटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व खिलाड़ी गगन कुमार झा ने पुरस्कार वितरण किया। इस अवसर पर बेस्ट खिलाड़ी एवं बेस्ट एस्कोरर का पुरस्कार राजा बहादुर के विवेक कुमार एवं बेस्ट गोलकी का प्रेम कुमार को तथा बेस्ट डिफेंडर का गर्री रेहान बेग को दिया गया।

समापन समारोह में मंचासिन पूर्व खिलाड़ी अरशद बेग, महेश पासवान तथा कृष्णा जी को संघ के द्वारा सम्मानित किया गया। अध्यक्षता कर रहे गगन कुमार झा ने कहा कि जल्द ही यह योजना बनाई जा रही है कि दरभंगा में राष्ट्रीय स्तर के खेलों का आयोजन किया जाए जिससे एक खेल में एक नए वातावरण फिर से बन सके।

फुटबॉल संघ के संयोजक मनीष राज ने कहा कि राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब लगातार दरभंगा जिला के दूसरी बार विजेता रहे हैं और टीम ने अपना वर्चस्व इस साल भी बरकरार रखा है वहीं दूसरे स्थान पर उपविजेता यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, ग़र्री, दरभंगा, तीसरे स्थान पर लहेरियासराय स्पोर्ट क्लब, दरभंगा तथा चौथे स्थान पर मिथिला स्पोर्ट्स क्लब, हरिहरपुर रही उन्होंने अंडर चार में आए सभी टीम के अध्यक्ष, सचिवों एवं टीम मैनेजर को पारितोषिक देकर सम्मान भी दिया।

विजेता राजा बहादुर विशेश्वर सिंह फुटबॉल क्लब तथा उपविजेता यूनाइटेड फुटबॉल क्लब, ग़र्री, दरभंगा के खिलाड़ियों को शील्ड देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर राज दरभंगा के मैनेजर आशुतोष दत्त, अमरकांत झा, निखिल खेड़िया विजेता टीम के अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार, टीम मैनेजर सत्यम सिंह तथा उपविजेता टीम के टीम मैनेजर मो. अरशद बेग तथा अंडर फोर में आने वाले सभी टीमों के टीम मैनेजर तथा सचिव उपस्थित थे।