#MNN24X7 दरभंगा आज दिनांक 05.05.25 दिन सोमवार को बरहेता रोड स्थित कान्हा विवाह भवन में माता सीता के प्राकट्य दिवस सितनवमी के शुभ अवसर पर दरभंगा जिला विश्व हिन्दू परिषद की दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति द्वारा भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सह मंच संचालन मातृशक्ति संयोजिका वीणा झा ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से किया गया।तीन बार ॐ का उच्चारण फिर विजय महामंत्र के बाद भजन गायक आशीष साह एवं अशोक नायक द्वारा माता का भजन प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में मिथिला की बेटी शारदा द्वारा भव्य नृत्य की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विश्व हिन्दू परिषद बिहार झारखंड के क्षेत्र मंत्री बीरेंद्र विमल ज,उतर बिहार प्रांत के उपाध्यक्ष सह पालक दुर्गा वाहिनी राजकिशोर सिंह ज,उतर बिहार प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख अभिषेक रंजन ज,दरभंगा विभाग संयोजिका स्वेता मिश्रा ज,दरभंगा विभाग बजरंगदल संयोजक अविनाश सिंह उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या उपस्थित दुर्गा वाहिनी मातृशक्ति का क्षेत्र एवं प्रांत से आए अतिथियों ने मार्गदर्शन किया।अतिथियों द्वारा दरभंगा जिला बजरंगदल सह संयोजक के दायित्व में महाराजीपुल निवासी राजा गुप्ता की घोषणा की गई।कार्यक्रम का समापन दरभंगा जिला दुर्गा वाहिनी संयोजिका अलका कुमारी ने समापन मंत्र एवं जय घोष के साथ किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों के साथ जिला मंत्री रिंकू झा, सह जिला मंत्री मुकेश दास,जिला कोषाध्यक्ष राकेश सिंह, सम्पर्क प्रमुख जितेन्द्र कुमार,गौ रक्षा प्रमुख विजय सहनी,सोनू सेन,नगर सम्पर्क प्रमुख संजीव कुमार,शशि सिंह,धर्म कार्य में सपरिवार अग्रणी की भूमिका निभाने वाले दरभंगा भाजपा के मजबूत स्तंभ राकेश झा,मनोज झा,कुमार ज्ञानेश,बबीता देवी,कंचन झा,पल्लवी सिंह,अमृता रंजन,गूंजा कुमारी,
प्रिया सिंह,नीतू देवी,पूजा श्रीवास्तव,सीमा दास,गौरी श्रीवास्तवा के साथ सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे