#MNN24X7 दरभंगा ज्ञातव्य हो कि बाढ़ आपदा के मद्देनजर दरभंगा जिले के मनिगाछी अंचल के पैठान कबई गांव में अवस्थित District Emergency Response Facility cum Training Centre में 9 वीं बटालियन NDRF की एक टीम आवासित है ।यह जिले में घटने वाली किसी आपातकालीन घटना से तत्परता से लिपटती है।।

आज भी NDRF टीम को ऐसे ही गौडाबोराम अंचल में एक बालिका के डूबने की सूचना प्राप्त हुई ।इसके खोजबीन के लिए टीम कमांडर ज्योति कुमार झा अपने दल के साथ वहां गए थे।

उधर से वापसी के दौरान NDRF टीम का सामना औराही चौक के पास हुए एक दुर्घटना से हुआ। यहां पर 2 मोटरसाइकिलों के टक्कर से एक बड़ी दुर्घटना हुई । श्री झा के नेतृत्व में NDRF टीम ने उक्त घटनास्थल पर तत्परता दिखाते हुए बुरी तरह से घायल महिला को प्राथमिक उपचार किया तत्पश्चात तथा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों घायलों चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। आकस्मिक दुर्घटना होने के बाद एनडीआरएफ देवदूत की तरह कार्य करती है। आपातकालीन संकट से निपटने के लिए एनडीआरएफ हमेशा तैयार रहती है।

उपनिदेशक जनसंपर्क दरभंगा प्रमंडल दरभंगादरभंगा जिले में स्थित NDRF की टीम ने बचाई सड़क दुर्घटना में घायलों की जान।़़ज्ञातव्य हो कि बाढ़ आपदा के मद्देनजर दरभंगा जिले के मनिगाछी अंचल के पैठान कबई गांव में अवस्थित District Emergency Response Facility cum Training Centre में 9 वीं बटालियन NDRF की एक टीम आवासित है ।यह जिले में घटने वाली किसी आपातकालीन घटना से तत्परता से लिपटती है।।
आज भी NDRF टीम को ऐसे ही गौडाबोराम अंचल में एक बालिका के डूबने की सूचना प्राप्त हुई ।इसके खोजबीन के लिए टीम कमांडर ज्योति कुमार झा अपने दल के साथ वहां गए थे।

उधर से वापसी के दौरान NDRF टीम का सामना औराही चौक के पास हुए एक दुर्घटना से हुआ। यहां पर 2 मोटरसाइकिलों के टक्कर से एक बड़ी दुर्घटना हुई । श्री झा के नेतृत्व में NDRF टीम ने उक्त घटनास्थल पर तत्परता दिखाते हुए बुरी तरह से घायल महिला को प्राथमिक उपचार किया तत्पश्चात तथा उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। दोनों घायलों चिकित्सकों के द्वारा बेहतर इलाज किया जा रहा है। आकस्मिक दुर्घटना होने के बाद एनडीआरएफ देवदूत की तरह कार्य करती है। आपातकालीन संकट से निपटने के लिए एनडीआरएफ हमेशा तैयार रहती है।