#MNN@24X7 दरभंगा, जिले के मब्बी ओपी क्षेत्र के रिलाईन्स पेट्रोल पम्प और शोभन चौक के बीच में 25 जुलाई की देर शाम एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन अपराधियों ने 15 हजार रुपया व अपाची मोटरसाइकिल लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। घटना के बाद पीड़ित के द्वारा इस घटना की लिखित शिकायत मब्बी थाना में की गई। जिसके बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के निर्देश पर एक टीम गठित की गई। पुलिस में टेक्निकल टीम की सहयोग से दो बदमाश को लूट की अपाची मोटरसाइकिल व मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया है। तथा एक फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
वही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि मब्बी ओपी क्षेत्र में 25 जुलाई की देर शाम सिमरी निवासी अभिषेक कुमार अपनी पत्नी को बेता स्थित बालाजी अस्पताल से इलाज करवाकर घर लौट रहे थे। उसी क्रम में रिलाईन्स पेट्रोल पम्प और शोभन चौक के बीच अज्ञात मोटर साईकिल सवार तीन अपराधियों के द्वारा रोककर पिस्टल का भय दिखाकर अपाची मोटर साईकिल, दो मोबाईल, 15 हजार नगद, एटीएम कार्ड आदि को लूट लेने की घटना को अंजाम दिया गया। इस संबंध में पीड़ित के लिखित आवेदन के आधार पर मब्बी ओपी में अज्ञात मोटर साईकिल सवार तीन अपराध कर्मियों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था।
वही नगर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद दरभंगा के वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार के द्वारा मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। तकनीकी अनुसंधान के आधार पर इस कांड में संलिप्त दो अपराधकर्मी मो जाकिर तथा गोलू कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने लूट की अपाचे मोटरसाइकिल व मोबाइल को बरामद किया है। वहीं उन्होंने बताया कि मो जाकिर और गोलू आर्म्स एक्ट और लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में जेल जा चुके हैं। ये दोनों बहादुरपुर थाना के रहने वाले है। एक फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई चल रही है।