सेवा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का संकल्प है रक्तदान: डॉ. संजीव मिश्रा

#MNN@24X7 लहेरियासराय, दरभंगा महोत्सव के अंतर्गत आज खादी भंडार, लहेरियासराय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में नगर के प्रबुद्ध चिकित्सकों, समाजसेवियों और युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामूहिक रूप से वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. उद्भट मिश्रा, डॉ. सलीम, अजीत मिश्रा, डॉ. आर.के. झा, दरभंगा महोत्सव के अध्यक्ष डॉ. सी.एस. झा, आर.बी. मेमोरियल के निदेशक डॉ. संजीव मिश्रा एवं डॉ. रूही यास्मीन के कर कमलों द्वारा किया गया।

इस अवसर पर रक्त दान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए डॉ संजीव मिश्रा ने कहा कि रक्तदान सिर्फ एक दान नहीं, बल्कि जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य कार्य है। साथ ही समाज के सभी वर्गों के लिए सेवा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों का संकल्प भी है।

डॉ रूही यास्मीन ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है, जो न केवल जरूरतमंद मरीजों की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सभी रक्दान जैसे पुनीत कार्य से जुड़ें और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपनी भूमिका निभाएं।

रक्तदान शिविर में शहर के कई गणमान्य लोगों और युवाओं ने रक्तदान किया। प्रमुख रक्तदाताओं में अजीत मिश्रा, डॉ. उद्भट मिश्रा, छात्र नेता दिलीप कुमार, संतोष कुमार, मृणालिनी मिश्रा, सोमा मंडल, सुधांशु झा, मनीष पासवान, सुधांशु सुमन, जनार्दन मिश्र,अंकित एवं आशीष झा सहित लगभग 38 रक्तवीर ने रक्तदान किया

रक्तवीर अजीत मिश्रा ने कहा कि यह एक मानवीय कर्तव्य है, जिससे जरूरतमंदों को नया जीवन मिलता है। इस दौरान युवाओं ने विशेष जोश के साथ रक्तदान किया और इसे अपने जीवन का एक सार्थक अनुभव बताया।

दरभंगा महोत्सव के संयोजक अभिषेक कुमार झा ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता क्योंकि इस दान से जीवन दान दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों से लोगों में जागरूकता बढ़ती है और रक्तदान के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित होता है तथा इस तरह की गतिविधियाँ समाज में एक नई चेतना लाने का कार्य करती हैं।इस कैंप में कुल 35 रक्तवीर ने रक्तदान किया। इस आयोजन में डॉ बच्चनेश्वर झा बाणेश्वरी न्यास के सचिव संजीव कुमार झा सत्येंद्र कुमार ललन जी हीरा लाल,चंदू मिश्रा सहित अनेक गणमान्य मौजुद रहे।