दMNN24X7 रभंगा, आज दिनांक 6 सितंबर 2025 दिन शनिवार को विश्व हिंदू परिषद की तीन विभाग बेगूसराय सीतामढ़ी और दरभंगा के विभागीय बैठक दरभंगा जिला के प्रसिद्ध और प्राचीन राम जानकी हनुमान मंदिर के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद के प्रांत के संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉक्टर जैन लाल की अध्यक्षता में उपाध्यक्ष विपिन जी के नेतृत्व में हुई
वहीं इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान नागेंद्र समर्थ जी प्रांत मंत्री श्रीमान रणवीर राणा जी उपस्थित हुए महेश कार्यक्रम का मन संचालन प्रांत के सेवा प्रमुख अभय जी ने किया विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री राजीव प्रकाश मधुकर के द्वारा संगठन के विधिवत रूप से तीन बार ओम का जाप एकात्मता मंत्र 13 बार विजय महामंत्र श्री राम जय राम जय जय राम का कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया वहीं अतिथियों के द्वारा भारत माता और राम दरबार के चित्र के सामने दीप प्राजूलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया
वहीं सवासर पर अतिथियों को भगवा वस्त्र से सम्मानित किया गया वही अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री नागेंद्र समर्थ ने कहा संगठन की विस्तार जिला से लेकर खंड प्रखंड पंचायत तक होनी चाहिए हिंदू समाज को एकजुट करना अत्यंत आवश्यक है संगठन के कार्य पद्धति को जानना और संगठन के कार्य पद्धति को समाज के बीच में रखना यह विश्व हिंदू परिषद का मूल्य कार्य है संगठन को परिवार से जोड़ना और परिवार को संगठन से जोड़ना यह विश्व हिंदू परिषद का कार्य होना चाहिए वही राणा रणबीर जी विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री ने कहा प्रांत से आए दिशा निर्देश कार्यक्रम विधिवत रूप से हो गांव-गांव में विश्व हिंदू परिषद का विस्तार हो संगठन के कार्य के माध्यम से हिंदू को जोड़ने का कार्य हो
वही संगठन की मजबूती हेतु धर्म रक्षा निधि का भी हर एक हिंदू समाज के घर से सहयोग मिले इस पर चर्चा की वह इस कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के माध्यम से किया गया कार्यक्रम में सीतामढ़ी बेगूसराय और दरभंगा विभाग के सभी पदाधिकारी उपस्थित के साथ-साथ प्रांत मठ मंदिर प्रमुख गोपाल जी धर्माचार्य प्रमुख अरविंद झा जी मार्गदर्शक मंडल के सदस्य राम कश्यप जी उपस्थित हुए