#MNN@24X7 दरभंगा, लनामिवि के स्नातकोत्तर रसायन विभाग और स्वयंसेवी संस्था डॉ प्रभात दास फाउण्डेशन तथा मिथिला विज्ञान एवं तकनीकी परिषद दरभंगा के संयुक्त तत्वावधान मेंआगामी 20 जनवरी २०२५ को एकदिवसीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। “प्राचीन भारतीय मंदिर विज्ञान का केंद्र” विषयक इस सेमिनार में किसी भी स्नातकोत्तर विभाग में अध्ययनरत विद्यार्थी निःशुल्कअपना निबंधन कर भाग ले सकते है। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। यह निर्णय बुधवार को रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष सह विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रोफेसर प्रेम मोहन मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में ली गई।
बैठक में प्रो. मिश्रा ने बताया कि सेमिनार में मुख्यवक्ता के तौर पर अहमदाबाद के प्रो.धनंजय रावत भाग लेंगे। साथ ही कई अन्य अतिथि और शोधार्थी भी अपना विचार रखेंगे। बैठक में डॉ एस के चौधरी, डॉ अभिषेक रॉय, डॉ सोनू राम शंकर और फाउण्डेशन के सचिव मुकेश कुमार झा आदि मौजूद थे।