#MNN@24X7 दरभंगा, दिनांक 14 दिसंबर दिन शनिवार को नाका 6 स्थित मधुरेन्द्र कुमार वर्मा की अहिल्या रामकृष्ण कुटी में उत्तरी बिहार उद्यान समिति की प्रेस वार्ता की गई।

सभा की अध्यक्षता करते हुए डॉक्टर लता खेतान ने कहा की हमारा आगामी फ्लावर शो जो लक्ष्मेश्वर पब्लिक लाइब्रेरी में ही 28 एवं 29 को नए सजधज के साथ मनाया जाएगा। सैकड़ो प्रजातियों के हजारों गमले लोगों को लुभाने के लिए सुसज्जित किए जाएंगे जो विभिन्न पुष्प प्रेमियों द्वारा प्रदर्शनी के लिए दिए जाते हैं।

सेक्रेटरी जनरल राघवेंद्र कुमार ने 32 वें फ्लावर शो की विशेषता के बारे में विस्तार से बतलाया। उन्होंने कहा कि अलग अलग प्रतिभागियों एवं 30 से ज्यादा स्कूलों के बच्चों की भागीदारी इस फ्लावर् शो को और अद्भुत बनाएगी। दिनांक 27 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से प्रकृति आधारित पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है साथ ही प्रकृति के प्रति लोगों में रूझान पैदा करने के लिए बच्चों द्वारा रैली का भी आयोजन किया जाएगा। आम नागरिक भी मात्र एक गमले से इस कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकते हैं जो उन्हें 26दिसंबर तक जमा करना होगा। फूलों की सजावट के साथ-साथ इस बार मुख्य आकर्षण में एक बड़ा सा फूलों से बना ग्लोब तैयार किया जा रहा है। भिन्न-भिन्न प्रकार के सेल्फी प्वाइंट के साथ आप सब परिवार फ्लावर शो का लुफ्त उठाने जरूर आइये।

सभा में संरक्षक डॉ रामबाबू खेतान, विनोद पंसारी, संजय, राजकुमार, मनोज डोकानिया, नीरज खेड़िया, अतुल एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मंच संचालन वरीय सदस्य नीरज खेरिया ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन संयुक्त सचिव मनोज डोकनिया ने किया।