#MNN@24X7 दरभंगा, आज दिनांक 8.12.2024 को बेला दुल्लाह कंगवा गुमती दरभंगा स्थित राजद कार्यालय पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्षों एवं पार्टी पदाधिकारीयों की बैठक आहूत की गई।बैठक की अध्यक्षता राजद नेता प्रेमचंद यादव भोलू यादव ने किया।
बैठक का उद्देश्य आगामी 16 दिसंबर 2024 को राष्ट्रीय जनता दल की ओर से मिथिला विश्वविद्यालय स्थित जुबली हॉल में कार्यकर्ता संवाद एवं जनाब अब्दुल बारी सिद्दीकी साहब को विधान परिषद में मुख्य सचेतक निर्वाचित होने पर अभिनंदन समारोह को सफल बनाने को लेकर, तैयारी की गई।
कार्यक्रम के शुरुआत में भोलू यादव के द्वारा सम्मान स्वरुप प्रखंड अध्यक्षों को चादर, माला व हैंडबैग देकर सम्मानित किया गया। भोलू यादव ने कहा की कार्यकर्ता पार्टी का रीढ़ होते है उनका सम्मान बढ़ने से पार्टी का सम्मान बढेगा।
कार्यकर्ता संवाद सह अभिनंदन समारोह को लेकर जिले के नेता व कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं। आगामी कार्यक्रम में हर प्रखंड से हजारो हजार की संख्या में अभिनंदन समारोह में जनसैलाब उमड़ेगा।
बेनीपुर प्रखंड अध्यक्ष निलाम्बर यादव,सिंघाबाड़ा प्रखंड अध्यक्ष वसी अहमद वासिद,केवटी प्रखंड अध्यक्ष रामदेव पासवान,जाले प्रखंड अध्यक्ष नीलम पासवान, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद कलीमुद्दीन राही, महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष यासमीन खातून, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष कुमार गौरव,युवा राजद के जिला अध्यक्ष अब्दुल मलिक, हायाघाट प्रखंड अध्यक्ष रईस सिद्दीकी, नगर अध्यक्ष बेनीपुर मोहम्मद गयासुद्दीन, प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वरस्थान पूर्वी बब्लू कुमार यादव, अलीनगर प्रखंड अध्यक्ष चौधरी यादव, किरतपुर प्रखंड अध्यक्ष पृथ्वी चंद यादव, प्रधान महासचिव अति पिछड़ा प्रकोष्ठ गोपाल लाल देव, बहादुरपुर प्रखंड अध्यक्ष रामसेवक भगत,गोडाबौराम प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, कृष्ण यादव, संतोष गोस्वामी युवा जिला सचिव मो० काशि,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष मोहम्मद साबिर हुसैन उर्फ लड्डू प्रखंड अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण यादव,पवन यादव आदि ने विचार रखे।धनबाद ज्ञापन राजद शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रवक्ता मोहन यादव ने किया।