#MNN24X7 दरभंगा, 02 मई, किशोर न्याय समिति, माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार 05 मई से 15 मई 2025 तक प्रखंड स्तर पर दिव्यांग बच्चों को चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए मेडिकल कैंप लगाया जाएगा।

किशोर न्याय सचिवालय,माननीय उच्च न्यायालय पटना एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री विनोद कुमार तिवारी ने संबंधित विभागाध्यक्षों के साथ बैठक किया।

उन्होंने जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कैंप लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि कैंप के सफल आयोजन के लिए किसी विभाग या स्वयंसेवी संगठनों का सहयोग भी लिया जा सकता है।

जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव आरती कुमारी ने बताया कि प्रखंड स्तरीय कैंप में दिव्यांग बच्चों के निःशक्तता की पहचान करते हुए चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराया जाएगा।

बैठक में सिविल सर्जन,डीइओ,सहायक निदेशक,जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग,बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक एवं जिला प्रबंधक,बुनियाद केंद्र मौजूद थे।