#MNN@24X7 दरभंगा, बच्चों के लिए विधिक सेवा इकाई के सदस्यों के दो दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री विनोद कुमार तिवारी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को विशेष देख भाल एवं सुरक्षा की जरूरत होती है।
वे शारिरिक एवं मानसिक रूप से कमजोर है तो उसे खास सुरक्षा और सहायता चाहिए।
उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा न्यायिक प्रक्रियाओं से जुड़े बच्चों एवं जरूरत मंद बच्चों को अनुकूल निःशुल्क विधिक सेवा उपलब्ध कराने के लिए नालसा चाइल्ड फ्रेंडली लीगल सर्विसेज फॉर चिल्ड्रेन स्कीम 2024 बनाया गया है। जो बच्चों के लिए सही मायने में मददगार साबित होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री रंजन देव ने कहा कि जरुरतमंद बच्चों को निःशुल्क विधिक सेवा मुहैया कराने के लिए विधिक सेवा इकाई का गठन किया गया है,जो प्रशिक्षण के बाद नालसा स्कीम के अनुरूप कार्य करेंगे।
इस योजना के प्रचार प्रसार के लिए जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रुप में सेवानिवृत्त एडीजे शिवकुमार झा,एडीसीपी नेहा कुमारी,रवि कुमार और प्रसून कुणाल ने बच्चों से संबंधित कानूनी पहलुओं एवं योजनाओं पर प्रकाश डाला।
मौके पर डिप्टी चीफ लीगल एड विरेंद्र कुमार झा सहित बच्चों के लिए गठित विधिक सेवा इकाई के पैनल अधिवक्ता सदस्य एवं पीएलवी सदस्य मौजूद थे।