#MNN24X7 दरभंगा आज, 12 अप्रैल (शनिवार ) मैथिली लोक संस्कृति मंच के तत्वावधान में आयोजित बार्षिक मिथिला महोत्सव का प्रथम दिन बलभद्रपुर स्थित रामाश्रय राय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में सायंकाल शुभारम्भ हुआ।

उदघाटन सत्र में भगवती बंदना ममता ठाकुर, बिद्यापति गीत बिभा झा और स्वागत गीत सुषमा झा, अनुपमा मिश्रा द्वारा प्रस्तुत किया गया तथा मंगलाचरण पाठ सोमेश्वर नाथ दधीचि द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत कामेश्वर सिंह संस्कृत बिश्वाबिद्यालय के कुलपति लक्ष्मी निवास पाण्डेय सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। संस्था की ओर से मिथिला के बिभिन्न क्षेत्र में बिशिष्ट कार्य के लिए एक ब्यक्ति को हितनाथ झा सम्मान और नौ ब्यक्ति को मिथिला सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। जिसमे इस बर्ष लक्ष्मण झा सागर को हितनाथ झा सम्मान से सम्मानित किया गया, सम्मान में प्रशस्ती पत्र के साथ 25000/- का चेक प्रदान किया जाता हैं। साथ ही शिव किशोर राय, चंद्रमोहन पड़वा, बिनोद कुमार मिश्र, चंद्रशेखर चौधरी, राकेश कुमार सिंह, बिभा झा, मुन्नी मधु, और नेपाल के राम भरोस कापड़ी को मिथिला सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।

उद्धघाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए कुलपति लक्ष्मी निवास पाण्डेय ने मिथिला के भाषा, लिपी और संस्कृति के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया।

मंच के महासचिव उदयशंकर मिश्र कहा की मैथिली लोक संस्कृति मंच 1996 से लगातार माँ मैथिली की सेवा में लगी हुई हैं। स्वागताध्यक्ष अम्बर इमाम हाश्मी ने कहा की कि मिथिला क्षेत्र में रहने सभी जाति, संप्रदाय, के लोगो को एकजुट होकर क्षेत्र के बिकास के लिए प्रयास करना होगा, मुख्य अतिथि बिद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव बैद्यनाथ चौधरी बैजू, विशिष्ट अतिथि उप महापौर नाजिया हसन, सत्र के अध्यक्ष राम नारायण झा, डॉक्टर मस्कुर उस्मानी, चंद्रेश, सहित हेमचंद राय, शंकर झा, सुजीत कुमार आचार्य, प्रियंका झा, उज्जवल कुमार आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।