#MNN24X7 नई सरकार के गठन के साथ ही दरभंगा शहर में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में ठोस पहल शुरू हो गई है। शहर को जाम से निजात दिलाने और ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाने के उद्देश्य से सोमवार से नए ट्रैफिक नियम लागू कर दिए गए। नियमों के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी स्वयं सड़क पर उतरते नजर आए।

नए ट्रैफिक नियमों के तहत एसडीएम विकास कुमार और एसडीपीओ राजीव कुमार भारी पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात रहे। अधिकारियों ने वाहन चालकों को नियमों की जानकारी दी और पालन के लिए जागरूक किया। इस दौरान कई जगहों पर नियम तोड़ने वालों को चेतावनी दी गई, जबकि गंभीर उल्लंघन के मामलों में चालान की कार्रवाई भी की गई।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अब शहर के सभी चिन्हित वन-वे मार्गों पर बाइक चालकों के लिए भी ‘नो एंट्री’ नियम अनिवार्य रहेगा। खास तौर पर लोहिया चौक से नाका नंबर-06 तथा कर्पूरी चौक से लहेरियासराय टावर चौक तक विपरीत दिशा में वाहन चलाने पर चालान के साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इसके साथ ही शहर में ट्रक समेत सभी प्रकार की भारी गाड़ियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। दिल्ली मोड़ और दोनार की ओर से आने वाले भारी वाहनों को शहर की सीमा के बाहर ही रोक दिया जाएगा। प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय शहर में बढ़ते जाम और सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लिया गया है।

अधिकारियों ने दो टूक कहा कि नए ट्रैफिक नियमों के पालन में किसी को भी छूट नहीं दी जाएगी और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई होगी। प्रशासन ने आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि नियमों का पालन कर ही दरभंगा को जाम मुक्त और सुरक्षित शहर बनाया जा सकता है।

रिपोर्ट : मैथिली न्यूज नेटवर्क