#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक-08.03.25 को नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा फरबरी माह-2025 की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय दरभंगा में किया गया। जिसमे सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी अंचल पुलिस निरीक्षक/सभी थानाध्यक्ष/एवं सभी शाखा के प्रभारी शामिल हुए|
नगर पुलिस अधीक्षक, दरभंगा के द्वारा थानाबार पूर्व से लंबित कांड /फरबरी माह में प्रतिवेदित कांड/फरबरी माह में निष्पादित कांडों की शीर्षवार क्रमशः हत्या, डकैती, लुट, दहेज हत्या समीक्षा की गई | लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन हेतु कतिपय निर्देश दिए गए खासकर प्रतिवेदित कांडो से 2.5 गुना से अधिक लंबित न रहे इस संबंध में दिशा निर्देश दिया गया | एवं SC/ST (60 दिनों के अंदर)/पॉस्को/सड़क दुर्घटना के कांडों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर निष्पादित करने के निर्देश दिया गया | त्वरित गति से निष्पादन हेतु काण्ड में अभियुक्तों की गिरफ्तारी वारंट/इश्तेहार /कुर्की को लेकर एवं विशेष/अविशेष कांडो में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने हेतु भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया |
राज्य से बाहर अभियुक्त की गिरफ्तारी के कारण लंबित कांडों का रिपोर्ट लेंगे एवं कांड निष्पादन में त्वरित गति से निष्पादन के दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया |
सभी थानाध्यक्षों को रात्रि गश्त पर विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ क्षेत्र में चोरी, लूट की घटनाओं को रोकने के लिए अधिक ठोस कदम उठाने का निर्देश दिए। वांछित चल रहे आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए।
जिले में अवैध शराब, नशीले पदार्थों के कारोबार तथा अवैध कार्यों को करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
आगामी पर्व होली एवं रमजान के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था, विधि व्यवस्था को लेकर भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।