#MNN@24X7 दरभंगा दिनांक 3 मार्च आज दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के अंतर्गत पंचायत पौराम के तहत मकसूदपुर गांव में नवनियुक्त प्रखंड कृषि अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

नीरज कुमार झा जिला उद्यान पदाधिकारी और सत्येंद्र प्रसाद उपनिदेशक सूचना जनसंपर्क ने संयुक्त रूप से सभी नवनियुक्त प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को सब्जी खेत में ले जाकर उनके उत्पादन से संबंधित विशेष जानकारी दी गई।

जिला उद्यान पदाधिकारी ने कहा कि सब्जी से बेहतर उत्पादन लेने के लिए मिट्टी की तैयारी, बीज का चयन, सिंचाई की व्यवस्था, खाद और उर्वरक, कीट और रोग का प्रबंधन ,फसल की देखभाल देखभाल आदि महत्वपूर्ण प्रक्रिया है,। उन्होंने बिंदुवार विशेष रूप से प्रयोग कर समझाया गया । उन्हें पत्ता गोभी ,फूलगोभी ,परवल एवं गरमा सब्जियों के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया गया।

उपनिदेशक जनसंपर्क ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं को ठीक से समझे और पारदर्शिता के साथ किसानों को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्हें विस्तृत ढंग से बताया गया। 5 मार्च से सभी नवनियुक्त प्रखंड कृषि अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण केंद्रीय विज्ञान केंद्र जाले में कृषि वैज्ञानिकों के द्वारा में दिया जाएगा। सभी प्रखंडों में प्रखंड कृषि अधिकारी की नियुक्ति के उपरांत किसानो को काफी लाभ होगा। सरकार के सभी योजनाओं का लाभ उन्हें ससमय मिल सकेगा।