C-VIGIL (सिविजिल) मोबाईल एप के माध्यम से आम जनता कर सकते है सीधे शिकायत।
शिकायत दर्ज होने के 100 मिनट के अन्दर होगा सामाधान।
#MNN24X7 दरभंगा, 01 नवम्बर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी, दरभंगा श्री कौशल कुमार ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होते ही भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा C-VIGIL (Citizen Vigilance), जो एक विकसित मोबाईल एप्लिकेशन है, जिसके माध्यम से कोई भी आम नागरिक चुनाव के दौरान आदर्श आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत सीधे चुनाव आयोग तक पहुँचा/दर्ज सकते है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कुमार ने जिले के नागरिकों से अपील की है कि वे आदर्श आचार संहिता के किसी भी उल्लंघन की सूचना तुरंत C-VIGIL (सिविजिल) मोबाईल एप के माध्यम से दें।
उन्होंने कहा कि एक क्लिक में शिकायत कर आप निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वतंत्र चुनाव सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा सकते है।
उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि निर्वाचन आयोग द्वारा शिकायतकर्त्ता की पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाती है।
उन्होंने कहा कि C-VIGIL (सिविजिल) मोबाईल एप चुनाव संबंधित शिकायतों को त्वरित रूप से दर्ज करने और उनका निवारण करने के लिए एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। यह नागरिकों को सशक्त बनाता है, ताकि वे सक्रिय प्रक्रिया की निगरानी कर सकें।
उन्होंने कहा कि कि C-VIGIL (सिविजिल) मोबाईल एप के माध्यम से साम्प्रदायिक द्वेषपूर्ण भाषण, शराब/नशीले पदार्थ का वितरण, धन का वितरण, फेक न्यूज, पेड न्यूज, आग्नेयास्त्र का प्रदर्शन, संपत्ति की क्षति (दीवारों पर लिखना, पोस्टर लगाना आदि), मुफ्त वितरण, मतदाता परिवहन, धमकाना/प्रताड़ना आदि शिकायत दर्ज कर सकते है। उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता एंड्रॉइड (Android) या आईओएस (iOS) प्लेटफॉर्म से C-VIGIL (सिविजिल) एप डाउनलोड कर सकते है।
उन्होंने कहा कि शिकायतकर्ता शिकायत स्थल से ही अपना शिकायत दर्ज कर सकते है, ताकि उस स्थल का अक्षांश-देशातर ले सके, जिससे चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जाँच/धावा दल को उस स्थल तक पहुँचने में आसानी होगी।
उन्होंने कहा कि जाँच/धावा दल में उड़ान दस्ता दल के साथ पुलिस पदाधिकारी होते है, उनके द्वारा स्थल पर जाकर शिकायतों का जाँच किया जाता है और शिकायत सत्य होने के उपरान्त, ससमय त्वरित निष्पादन किया जाता है। उन्होंने कहा कि C-VIGIL (सिविजिल) मोबाईल एप से शिकायत करने एवं शिकायत निष्पादन का समय सिर्फ 100 मिनट है।
बताया गया कि C-VIGIL (सिविजिल) एप के माध्यम से की शिकायते प्राप्त हुई ,सभी शिकायतों का निष्पादन किया गया।
